23 DECMONDAY2024 2:40:17 AM
Nari

सलमान खान ने फिर दिखाई दरियादिली, यूलिया-जैकलीन ने भी दिया साथ

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 04 May, 2020 10:00 AM
सलमान खान ने फिर दिखाई दरियादिली, यूलिया-जैकलीन ने भी दिया साथ

बॉलीवुड के ब्लॉकबस्टर हीरो सलमान खान का दिल सबसे बड़ा है। वो हमेशा जरुरतमंदो के लिए सबसे पहले सामने आते है। उन्होंने कोरोना की जंग में न जानें कितनी बार लोगों की मदद की है। लेकिन इस बार वो यूलिया वंतूर , जैकलीन फर्नांडिस  और अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी को भी अपनी टीम शामिल कर लोगों की मदद करने के लिए उकसाया है। 

PunjabKesari

इंटरनेट पर सलमान की एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें वो लगाड़ी और ट्रैक्टर ट्रॉली में जरूरी सामान भरवा रहें हैं।उन्होंने लाचार और गरीब लोगों के लिए  बैलगाड़ी और ट्रैक्टर में राशन भरकर भेजा है।

 

बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने करीबियों की मदद भी चैन बनाकर ही ली है। जोकि सोशल डिस्टेंस का उलंघन भी नहीं है। वहीं वो अपने पनवेल स्थित फार्महाउस मं रह रहे है। जहां पर जैकलीन भी और कई लोग मौजूद है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

@jacquelinef143 @vanturiulia @rahulnarainkanal @imkamaalkhan @niketan_m @waluschaa @abhiraj88

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on May 3, 2020 at 8:50am PDT

Related News