22 DECSUNDAY2024 9:54:36 PM
Nari

पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने बताया इंडस्ट्री का काला सच, बोली- रोल के बदले मिला...

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 27 Mar, 2021 01:53 PM
पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने बताया इंडस्ट्री का काला सच, बोली- रोल के बदले मिला...

फिल्म इंडस्ट्री और कास्टिंग काउच का आपस में काफी पुराना रिश्ता रहा है। आए दिन बॉलीवुड और हॉलीवुड इंडस्ट्री से एक्ट्रेस कास्टिंग काउच को लेकर खुलासे करती हैं। कुछ कहानियां तो फैंस को भी हैरान कर देती हैं। पर्दे पर खुश और बोल्ड दिखने वाली एक्ट्रेस कभी न कभी इस चीज से जरूर गुजरती हैं लेकिन कोई इसका खुलासा कर देता है तो कोई चुप रह जाता है।

PunjabKesari

हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। लेकिन यह बॉलीवुड या फिर हॉलीवुड से नहीं बल्कि पाकिस्तानी इंडस्ट्री से सामने आया है। दरअसल पाकिस्तान की पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस सबा बुखारी ने अपने साथ हुए शोषण को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है। आपको बता दें कि आपने सबा को कईं फेमस शोज में भी देखा होगा।

रोल ऑफर के बदले सोने के लिए कहा गया

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saba Bukhari (@saba_bukharii)

सबा बुखारी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि उन्हें रोल ऑफर के बदले सोने के लिए कहा गया था। अपने इंटरव्यू में सबा आगे कहती हैं ,' मुझे एक सीरियल में रोल देने के बाद मेकर्स का कॉल आया। तो उन्होंने मुझसे कहा कि रोल तो आपका हो गया है। हम आपको इसके अच्छे पैमेंट भी देंगे लेकिन इसके बदले में आपको कुछ देना होगा। मुझे लगा कि उन्हें बदले में पैसे चाहिए तो मैंने कहा कि हां, अगर आपको पैसा चाहिए तो आप मुझे पैमेंट मत करिए।'

जब पैरों से जमीन खिसक गई

उस कॉल पर बात यही खत्म नहीं हुआ बल्कि सबा ने आगे बताया कि ,' लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया। फिर उन्होंने मुझसे अपने साथ सोने के लिए कहा। ये सुनकर तो मेरे पैरों से जमीन खिसक गई थी और मैंने फटाफट कॉल कट कर दी।'

इंस्टाग्राम पर भी किया था कास्टिंग काउच का खुलासा

PunjabKesari

आपको बता दें कि इससे पहले सबा ने अपने इंस्टाग्राम पर भी एक तस्वीर शेयर कर इशारों ही इशारों में कास्टिंग काउच का खुलासा किया था। सबा ने अपनी तस्वीर शेयर कर इसके साथ कैप्शन में लिखा ,' उन्होंने मुझसे कहा ,'तुम मैं इतना कॉन्फिडेंस तो है नहीं कि तुम मीडिया में आगे जा सको।  मसला ये है तुम अच्छी लड़की हो और इस फील्ड में अच्छी लड़कियां चलती नहीं है। ऐसा कैसे हो सकता है कि तुम पर किसी ने अटेंम्प्ट नहीं किया हो। हम तुम्हें काम क्यों दें और पैसे भी दे जबकि यहां लड़कियां काम के लिए सोने को भी तैयार हैं।'

आपका इस पर क्या कहना है हमें कमेंट करके बताना ना भूलें।

Related News