06 JANMONDAY2025 3:51:52 AM
Nari

सर्दियों में वेलवेट साड़ी से पाएं रॉयल लुक, इन आसान टिप्स को जरूर अपनाएं!

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 01 Dec, 2024 04:48 PM
सर्दियों में वेलवेट साड़ी से पाएं रॉयल लुक, इन आसान टिप्स को जरूर अपनाएं!

नारी डेस्क: सर्दियों का मौसम आते ही फैशन के साथ एक्सपेरिमेंट करने का मज़ा और बढ़ जाता है। खासकर एथनिक वियर की बात करें, तो वेलवेट साड़ी इस मौसम में सबसे पसंदीदा विकल्प बन जाती है। यह न केवल सर्दियों में गर्माहट देती है, बल्कि आपके लुक को रॉयल और स्टाइलिश भी बनाती है। चाहे शादी हो या कोई खास फंक्शन, वेलवेट साड़ी हर मौके के लिए परफेक्ट है। लेकिन इसे पहनते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। आइए जानते हैं वेलवेट साड़ी को सही तरीके से स्टाइल करने के आसान टिप्स-

डीप और रिच कलर्स का चुनाव करें

वेलवेट साड़ी में रंग का चुनाव बहुत मायने रखता है। सर्दियों में डीप और रिच कलर्स जैसे बरगंडी, नेवी ब्लू, प्लम, और एमराल्ड ग्रीन चुनें। ये गहरे शेड्स आपके लुक को और भी ग्रेसफुल और क्लासी बनाते हैं। अगर आप बोल्ड और आकर्षक लुक चाहती हैं, तो गोल्ड और सिल्वर शेड्स भी आज़मा सकती हैं। ये रंग सर्दियों के मौसम में परफेक्ट विंटर वाइब्स देते हैं।

PunjabKesari

 ब्लाउज फैब्रिक का रखें खास ध्यान 

वेलवेट साड़ी के साथ ब्लाउज फैब्रिक का चुनाव समझदारी से करें। हल्के और आरामदायक फैब्रिक्स जैसे जॉर्जेट, शिफॉन या साटन ब्लाउज वेलवेट साड़ी के साथ बेहद आकर्षक लगते हैं। सॉलिड कलर का फिटेड ब्लाउज, खासकर हल्की कढ़ाई या एम्ब्रॉयडरी के साथ, वेलवेट साड़ी के लुक को बेहतरीन बनाता है।

ड्रेपिंग स्टाइल हो क्लासिक

साड़ी को स्टाइलिश बनाने के लिए उसकी ड्रेपिंग का तरीका बहुत जरूरी है। वेलवेट साड़ी के साथ पारंपरिक ड्रेपिंग स्टाइल सबसे ज्यादा सूट करता है, क्योंकि यह क्लासी और एलीगेंट लुक देता है। लेकिन अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं, तो गुजराती ड्रेपिंग स्टाइल या पैंट-स्टाइल ड्रेप को अपनाकर अपने लुक में ट्विस्ट ला सकती हैं।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: Shower से नहाना बन सकता है लकवा और ब्रेन हेमरेज का कारण! न करें नहाते समय ये गलती

 दुपट्टे या स्टोल से करें लेयरिंग

सर्दियों में वेलवेट साड़ी के साथ वेलवेट दुपट्टा या वूलन स्टोल का उपयोग करके लेयरिंग करें। कंट्रास्टिंग या मैचिंग दुपट्टा न केवल आपके लुक को रॉयल बनाता है, बल्कि सर्दी से भी बचाता है। अगर आप अपने लुक में कंटेम्परेरी टच चाहती हैं, तो स्टोल को बेल्ट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

 एक्सेसरीज़ से बढ़ाएं लुक

वेलवेट साड़ी के साथ ज्वेलरी का सही चुनाव आपके लुक को और भी निखार सकता है। भारी झुमके, चोकर नेकलेस या स्टेटमेंट रिंग्स के साथ अपने आउटफिट को कम्प्लीट करें। साड़ी के साथ क्लच या पोटली बैग कैरी करें, जो आपके लुक में चार-चांद लगा देगा।

PunjabKesari

 साड़ी की सही देखभाल करें

वेलवेट फैब्रिक की चमक और बनावट को बनाए रखने के लिए इसे सही तरीके से साफ और स्टोर करें। साड़ी को हल्के हाथों से धोएं या ड्राई क्लीन करवाएं। इस्तेमाल के बाद इसे सही तरीके से मोड़कर रखें ताकि कपड़े की सिलवटें खराब न हों।

सर्दियों में वेलवेट साड़ी पहनकर न सिर्फ स्टाइलिश दिखें, बल्कि ठंड से भी बचें। ये टिप्स आपके वेलवेट साड़ी लुक को परफेक्ट और आकर्षक बनाएंगे।

क्या आपने भी वेलवेट साड़ी को ट्राई किया है? हमें कमेंट में बताएं और इस लेख को शेयर करना न भूलें!
 


 

 

Related News