23 DECMONDAY2024 12:05:15 AM
Nari

'गूगल के चीथड़े न फाड़ दिए तो'!....Ranveer Singh का फूटा गुस्सा तो सर्च इंजन ने दिया रिएक्शन

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 06 Jul, 2023 04:45 PM
'गूगल के चीथड़े न फाड़ दिए तो'!....Ranveer Singh का फूटा गुस्सा तो सर्च इंजन ने दिया रिएक्शन

रणवीर सिंह आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। वहीं वो अपनी आने वाली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। फैंस आलिया और रणवीर की जोड़ी बड़े परदे में एक बार फिर से देखने को लेकर बहुत excited हैं। वहीं गूगल ने भी एक इस फिल्म के एक सीन को शेयर करते हुए मजेदार रिएक्शन दिया है। दरअसल फिल्म के ट्रेलर में रणवीर अलिया से बहुत नाराज हैं और गूगल का नाम लेते हैं, जिसे देखकर गूगल ने रणवीर को ओपन चैलेंज दिया है।

गूगल ने दिया ये रिएक्शन

ट्रेलर में एक्टर कहते हैं, प्रॉब्लम यही है...तू मुझे डफर समझती है। चल आज कुछ पूछ के देख...गूगल के चीथड़े ना फाड़ दिए तो मेरा नाम रॉकी रंधावा नहीं। गूगल इंडिया ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से एक्टर के इस डगयलॉग का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है, अब हम दोनों के बीच कॉम्पिटिशन शुरू हो गया है रणवीर सिंह और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी।'

PunjabKesari

फैंस ने दिया रिएक्शन

जैस ही गूगल इंडिया ने ये पोस्ट डाला, रिएक्शन की लाइन लग गई। फैंस जमकर पोस्ट की चुटकी लेने लगे, एक ने कहा -' ये फेस ऑफ कहां होने वाला है'?

PunjabKesari

 

वहीं एक और ने कहा- 'गूगल ने पंगा नहीं'। वहीं एक अन्य ने चुटकी ली- 'ये तो गूगल और रॉकी की प्रेम कहानी लग रही है'।

PunjabKesari

बता दें रॉकी और रानी की प्रेम कहानी एक कॉमेडी लव-स्टोरी है जो 28 जुलाई को रिलीज होने वाली है।

Related News