22 DECSUNDAY2024 11:50:15 PM
Nari

जैस्मिन संग हुए झगड़े में टूटी राखी की नाक, पति रितेश का फूटा गुस्सा

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 30 Dec, 2020 01:30 PM
जैस्मिन संग हुए झगड़े में टूटी राखी की नाक, पति रितेश का फूटा गुस्सा

बिग बॉस 14 में लोग राखी सावंत को खूब प्यार दे रहे हैं। जहां एक तरफ कुछ लोग राखी को इस शो की जान कह रहे हैं वो वहीं कुछ उन्हें ड्रामा क्वीन बता रहे हैं। शो में राखी लोगों को एंटरटेन करने के लिए अलग-अलग तरीके भी अपनाती दिख रही हैं। हालांकि घरवालों संग राखी के झगड़े भी देखने को मिल रहे हैं। बीते एपिसोड में राखी और जैस्मिन भसीन के बीच हुई लड़ाई में राखी की नाक टूट गई। 

राखी के नाक पर लगी चोट

बीते एपिसोड में देखने को मिला कि राखी ने अली गोनी से कहा कि जो मेरे पीछे स्पाॅइल करेगा उसका भयानक एक्सीडेंट होगा। इस पर अली भड़क जाते हैं और राखी को पागल औरत तक कह देते हैं। जिसके बाद जैस्मिन इस लड़ाई में कूद पड़ती हैं। वह राखी को एक डक का मुखौटा लाकर पहना देती है। जिससे राखी की नाक पर चोट लग जाती है और वह फूट-फूटकर रोने लगती हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

जैस्मिन पर भड़के राखी के पति 

वहीं जैस्मिन की इस हरकत के बाद राखी के पति रितेश भड़क गए हैं। एक वेबसाइट से बात करते हुए रितेश ने कहा, 'बिग बाॅस शो एक दिमाग का खेल है। यहां किसी भी तरह का फिजिकल असॉल्ट हम बर्दाशत नहीं करेंगे। मैंने देखा कि वहां लोग राखी पर हंस रहे थे। मैं बेहद निराश हुआ कि इस पर बिग बाॅस ने जैस्मिन के खिलाफ कोई कड़ा कदम नहीं उठाया। जब विकास ने अर्शी को पूल में धक्का दिया था तो बिग बाॅस ने उन्हें घर से निष्कासित कर दिया था।' 

PunjabKesari

नाक की हुई है सर्जरी-रितेश

रितेश आगे कहते हैं, 'राखी का बहुत पहले एक्सीडेंट हुआ था जिस वजह से उनकी नाक पर इंजरी है। एक्सीडेंट होने के बाद उनकी नाक को वापिस से बनाया गया था और ये बात सभी जानते हैं।' 

PunjabKesari

जैस्मिन पर फूटा रितेश का गूस्सा 

जैस्मिन के व्यवहार पर भड़के रितेश ने कहा, 'राखी को रोता हुआ देखकर भी उसके मन में किसी तरह का गिल्ट नही था। मैंने तो जैस्मिन को यह कहते हुए सुना कि जो भी मुझसे पंगा लेगा ऐसा ही होगा। फिर वो डक क फेस को फेंकती है। अगर आप किसी को दुख पहुंचाते हो तो साॅरी बोलना चाहिए। अगर यही सब उसके साथ हुआ होता तो उसे पता चलता।' 

Related News