14 DECSATURDAY2024 12:25:07 AM
Nari

'Raj Kapoor की बड़ी बेटी का लोग उड़ाते थे मजाक' जानिए फिल्मों से दूर क्या करती Rima Jain?

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 13 Dec, 2024 08:42 PM
'Raj Kapoor की बड़ी बेटी का लोग उड़ाते थे मजाक' जानिए फिल्मों से दूर क्या करती Rima Jain?

नारी डेस्कः बॉलीवुड के शो-मैन राज कपूर की 100 बर्थ एनिवर्सरी (Raj Kapoor 100th Birth Anniversary ) पूरा परिवार बड़े धूम धाम से सेलिब्रेट कर रहा है। इस खास मौके पर सारा परिवार पीएम मोदी जी से मिला। राज कपूर की दो बेटियों में रीमा जैन (Rima Jain) भी वहां शामिल रही। दूसरी बेटी ऋतु नंदा (Ritu Nanda) अब इस दुनिया में नहीं है। रीमा जैन अपने पिता को यादकर काफी भावुक हो गई। उन्होंने पिता का एक डायलॉग बोलकर सुनाया कि 'मैं ना रहूंगी तुम ना रहोंगे रहेगी ये निशानियां...'। इसी के साथ जैसे ही रीमा जैन ने आदरणीय प्रधानमंत्री जी बोला, वैसे ही पीएम मोदी (PM Modi) ने उन्हें कट बोल दिया जिस पर पूरा परिवार ठहाके लगाकर हंस पड़ता है।

आदरणीय बोलते से ही अटकी रीमा जैन, प्रधानमंत्री ने फटाक से कहा- Cut | Rima Jain Meets PM Modi 

दरअसल, रीमा जैन हिंदी बोलते हुए काफी अटक रही थी। कपूर खानदान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बातचीत के इस वीडियो को PMO India के Youtube चैनल पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में रीमा जैन बताती हैं कि वह पीएम मोदी से बातचीत करने के लिए पूरा रट्टा मारकर आई हैं। उन्होंने इसकी कितनी प्रैक्टिस की है। वहीं रणबीर ने मीटिंग के दौरान जिक्र किया कि पूरा परिवार पिछले 1 हफ्ते से यही डिसाइड कर रहा था कि वह पीएम मोदी को कैसे संबोधित करें। पूरा परिवार उनसे मिलने को लेकर एक्साइटेड था। हालांकि रणबीर और आलिया की हिंदी का भी यूजर्स काफी मजाक बना रहे हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। रणबीर ने सवाल्स बालो तो इंटरनेट पर हलचल मच गई। वायरल क्लिप को देखकर लोगों ने उनकी अगली फिल्म रामायण का जिक्र करते कहा कि मुझे आश्चर्य है कि वह 'सवाल्स' कहने के बाद भगवान राम की भूमिका कितनी शानदार ढंग से निभाएंगे। जबकि एक ट्रोल ने लिखा- सवाल्स?? इसको राम जी बनाएंगे????

रणबीर कहते हैं- 'हमारा जो व्हॉट्सएप ग्रुप है, उसमें हम एक हफ्ते से यही डिसाइड कर रहे हैं कि हम आपको कैसे बोलेंगे -प्राइम मिनिस्टर जी, पीएम या फिर प्रधानमंत्री जी। रीमा बुआ मुझे रोज फोन करके पूछती हैं कि मैं ये बोल सकती हूं क्या, मैं वो बोल सकती हूं क्या?'
PunjabKesari

इस दौरान रीमा जैन अपने पूरे परिवार के साथ आई थी। उनके बेटे आदर और अरमान जैन और पति मनोज जैन उनके साथ नजर आए। रीमा जैन राज कपूर की सबसे छोटी बेटी हैं। उन्होंने अपने पिता को ये खास दिन दिखाने के लिए थैंक्स कहा और बताया कि उनके दोनों बेटों ने राज कपूर यानि नाना को नहीं देखा है लेकिन उनकी यादों को संजोकर वह भी एक फिल्म फिल्मा की कोशिश कर रहे हैं जो उनके नाना को उनका ट्रिब्यूट है।

एक्टिंग से दूर रीमा जैन ने बजाना सीखा पियानो | Rima Jain Lifestory 

बता दें कि रीमा जैन ने फिल्मों में एक्टिंग नहीं की क्योंकि राज कपूर के परिवार में बहू-बेटियों को फिल्मों में काम करने की इजाजत नहीं थी लेकिन ये परंपरा करीना करिश्मा ने तोड़ दी। राज कपूर के तीनों बेटे फिल्मों में आए लेकिन राज कपूर की दोनों बेटियां ऋतु नंदा और रीमा जैन फिल्मी पर्दें और लाइमलाइट की दुनिया से दूर ही रही लेकिन इसका मतलब यह नहीं था कि वह सिर्फ हाउस-वाइफ ही रही। बल्कि वह दोनों भी अपनी फील्ड में बहुत टेलेंड रही हैं लेकिन वो करती क्या थी चलिए आज के पैकेज में आपको बताते हैं।

राज कपूर की छोटी बेटी रीमा जैनफिल्मों से दूर रही हालांकि उन्हें अक्सर फैमिली फंक्शन्स के दौरान अपने परिवार के साथ देखा जाता हैं। उन्होंने इंवेस्टमेंट बैंकर और बिजनेसमेन मनोज जैन से शादी की। बहुत कम लोगों को पता है कि रीमा बहुत अच्छा पियानो बजाती हैं। उन्हें शुरू से ही पियानो का शौक था इसलिए उन्होंने इसी में महारत हासिल की। रीमा जैन के दो बेटे हैं अदर और अरमान जैन जो कि बॉलीवुड के जाने माने चेहरे हैं। अरमान ने अनीसा मल्होत्रा से शादी की। रीमा जैन का अपने परिवार से बहुत लगाव है। वह अपने भाइयों के बच्चों जैसे करीना-करिश्मा और रणबीर-रिद्धिमा से गहरी अटैचमेंट रखती हैं।
PunjabKesari

राज कपूर की बड़ी बेटी ऋतु नंदा बनी LIC की महारानी | Raj Kapoor Daughter Ritu Nanda LIC Agent

राज कपूर की बड़ी बेटी ऋतु नंदा अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन एक जमाने में वह LIC की टॉप इंश्योरेंस एजेंट रही थीं। उन्हें लोग एलआईसी की महारानी कहते थे क्योंकि उन्होंने सिर्फ एक दिन में ही LIC के 17 हजार पेंशन प्लान की बिक्री की थी जिसके चलते उन्होंने अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करवाया था। ऋतु नंदा की शादी दिल्ली के फेमस बिजनेसमेन राजन नंदा से हुई थी जो एस्कॉर्ट्स के मालिक रहे थे। फिर साल 1980 में ऋतु नंदा ने LIC एजेंट एस्कोलाइफ नाम से अपनी इंश्योरेंस कंपनी शुरू की थी। उस समय लोगों ने उनका काफी हंसी मजाक उड़ाया था कि राज कपूर की बेटी होकर लाइफ इंश्योरेंस में बीमा एजेंट बनेंगी।  इस बारे में उन्होंने कहा था कि ना मैं उन लोगों को भूल सकती हूं और ना माफ कर सकती हूं जिन्होंने मेरे एजेंट बनने का मजाक उड़ाया था। बहुत से लोगों को यह भी नहीं पता कि वह अमिताभ बच्चन की समधन भी थीं। उनके बेटे निखिल नंदा से अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन की शादी हुई।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)


ऋतु और ऋषि कपूर दोनों की मौत कैंसर के चलते हुई जबकि राजीव कपूर हार्ट अटैक के चलते इस दुनिया से चल बसे। अभी राज कपूर के बच्चों में बेटे रणधीर कपूर और रीमा जैन ही परिवार में हैं जो समय समय पर गेट-टू-गैदर करते रहते हैं।

 

Related News