23 DECMONDAY2024 2:06:44 AM
Nari

पंजाब सरकार ने किया ऐलान, 16 नवंबर से फिर खुलेंगे विश्वविद्यालय व कॉलेज

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 07 Nov, 2020 10:01 AM
पंजाब सरकार ने किया ऐलान, 16 नवंबर से फिर खुलेंगे विश्वविद्यालय व कॉलेज

कोरोना का कहर लगातार जारी है। इस वायरस के कहर के बीच केंद्र सरकारें और राज्य सरकारें आम लोगों के जीवन को सामान्य बनाने के लिए धीरे-धीरे सब कुछ खोल रही है। इस बीच अब खबरें आ रही हैं कि पंजाब सरकार ने एक और ऐलान कर दिया है। दरअसल पंजाब सरकार ने कंटेनमेंट जोन से बाहर के क्षेत्रों में स्थित कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को खोलने का फैसले लिया है। 

PunjabKesari

16 नवंबर से खुलेंगे कॉलेज और विश्वविद्यालय

पंजाब सरकार ने इस संबंध में गुरुवार को जारी आदेश में कहा कि 16 नवंबर से खुलने वाले सभी शैक्षिक संस्थानों के प्रशासकीय विभागों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और पंजाब सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं परिवार कल्याण विभाग के कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करना होगा। चिकित्सा शिक्षा और खोज विभाग के तहत यूनिवर्सिटियों और कॉलेजों के आखिरी साल के छात्रों की कक्षाएं 9 नवंबर से शुरू होंगी।

PunjabKesari

आपको बता दें प्रदेश में शैक्षिक संस्थायें कोरोना वायरस के कारण 24 मार्च से ही बंद है। ऐसे में छात्रों को इस वायरस से बचने के लिए कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए। जैसे कि किसी से हाथ न मिलाएं, मास्क जरूर पहनें, सोशस डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें। 

Related News