23 DECMONDAY2024 9:50:39 AM
Nari

एक ने जबरदस्ती किया किस तो दूसरे ने किया पीछा! दो घटनाओं से बुरी तरह डरी Preity Zinta का फूटा गुस्सा

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 09 Apr, 2023 03:55 PM
एक ने जबरदस्ती किया किस तो दूसरे ने किया पीछा! दो घटनाओं से बुरी तरह डरी Preity Zinta का फूटा गुस्सा

डिंपल गर्ल के नाम से फेमस प्रीति जिंटा बीते दिनों काफी सुर्खियों में रहीं। उन्होंने एक दिव्यांग को पैसे न देने पर जमकर ट्रोल किया गया। हालांकि एक्ट्रेस ने अब पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और पूरी घटना का जिक्र करते हुए ट्रोल करने वालों को भी जमकर लताड़ लगाई है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...

PunjabKesari

एक्ट्रेस ने बताई पूरी बात

प्रीति ने अपने साथ हुई दो घटनाओं का वीडियो शेयर कर पूरी सच्चाई बताई। उन्होंने लंबा सा पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'इस हफ्ते दो घटनाएं हुईं जिनसे मैं बुरी तरह डर और सहम गई हूं। पहली घटना मेरी बेटी जिया से जुड़ी है। एक अनजान महिला ने उसकी फोटो लेने की कोशिश की। हमने प्यार से उसे ऐसा करने से मना किया, तो वह वहां से चली गई। फिर अचानक से वापस आई और मेरी बेटी को जबरदस्ती अपनी बाहों में लेकर उसके मुंह पर गीला किस करके भाग गई।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

उन्होंने आगे लिखा, 'यह महिला पॉश इलाके में रहती है, और तब उसी गार्डन में थी, जहां मेरे बच्चे खेल रहे थे। अगर सेलिब्रिटी नहीं होती, तो शायद बुरी तरह रिएक्ट करती, लेकिन मैं शांत रही क्योंकि कोई सीन क्रिएट नहीं करना चाहती थी।'

PunjabKesari

इसके अलावा उन्होंने दूसरी घटना, जो कि दिव्यांग व्यक्ति से जुड़ी है, उसका भी जिक्र किया। उन्होंने लिखा, 'दूसरी घटना आप यहां देख सकते हैं। मुझे फ्लाइट पकड़नी थी और यह दिव्यांग आदमी मुझे रोकने की कोशिश करता रहा। यह कुछ वर्षों से मुझे पैसों के लिए परेशान करता आ रहा है। जब मेरे पास पैसे रहे, तो मैंने दिए। लेकिन इस बार उसने मांगा, तो सॉरी आज कैश नहीं है, सिर्फ एक क्रेडिट कार्ड है, यह कह दिया।'

PunjabKesari

एक्ट्रेन ने लिखा, 'मेरे साथ वाली महिला ने उसे अपने पर्स से कुछ पैसे दिए, तो वह आक्रमक हो गया। उसने वह पैसे महिला पर फेंक दिए क्योंकि वह पर्याप्त नहीं थे। जैसा की आप देख सकते हैं कि उस आदमी ने कुछ समय तक हमारा पीछा किया। वह और भी ज्यादा गुस्से में आ गया।'

सेलिब्रिटीज ने किया प्रीति जिंटा का समर्थन

एक्ट्रेस के इस स्टेटमेंट के बाद ऋतिक रोशन, अर्जुन रामपाल और मलाइका अरोड़ा ने उनका समर्थन किया है। ऋतिक रोशन ने सामने आकर यह बातें क्लियर करने के लिए प्रीति जिंटा की तारीफ की। वहीं, मलाइका अरोड़ा ने कहा कि उन्होंने खुल कर इस बात को सबके सामने रखा, जो कि काबिलेतारीफ है। अर्जुन रामपाल ने प्रीति जिंटा से कहा कि अगली बार से फिर से ऐसा कुछ हो, तो वह उन्हें कॉल करें। वह उनसे निपट लेंगे। सिर्फ फिल्मी सितारों ने नहीं, बल्कि  आम जनता का भी सपोर्ट मिला है। एक ने कहा कि पैपराजी तभी सेलेब्स को कैप्चर करते हैं, जब उनके पास पैसे न देने की स्थिती हो।

PunjabKesari

Related News