12 JANMONDAY2026 10:34:23 AM
Nari

प्रेम का आनंद- प्रेमानन्द, प्रेमानन्द जी महाराज की जीवनी

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 14 May, 2025 07:21 PM
प्रेम का आनंद- प्रेमानन्द, प्रेमानन्द जी महाराज की जीवनी

नारी डेस्क: आज के समय में शायद ही कोई ऐसा होगा जो वृन्दावन के मशहूर विरक्त संत प्रेमानन्द जी महाराज को न जानता हो। लाखों लोग उनके दीवाने हैं। उनके प्रेरणादायक प्रवचनों ने अनगिनत लोगों के जीवन में अभूतपूर्व परिवर्तन ला दिया है। खासतौर पर युवा उनसे प्रेरणा लेकर अपने जीवन में से बुरी आदतों को छोड़कर सात्विकता की तरफ अग्रसर हो रहे हैं। महाराज जी के स्वयं का जीवन बेहद चुनौतीपूर्ण रहा फिर भी उन्होंने कभी भी विकट परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी।

परमात्मा पर अटूट विश्वास ने उनके अभूतपूर्व अस्तित्व को पूरे जगत के सामने प्रकाशित कर दिया। बहुत से लोग उनके जीवन चरित्र के बारे में जानने के लिए अक्सर उत्सुक रहते हैं लेकिन उन्हें यहाँ वहाँ से अधूरी सी जानकारी मिलती है जिससे उनकी जिज्ञासा शांत नहीं हो पाती और उन्हें चाहकर भी महाराज जी के जीवन की

PunjabKesari

प्रेरणादायक जानकारी हासिल नहीं हो पाती कि कैसे उनका जीवन इतने कष्ट सहकर भी भक्ति और आस्था की एक मिसाल बन गया।  हालांकि उनके बारे में लिखना सूरज को दीपक दिखाने जैसा है। फिर भी हिंदी की लेखिका चारू नागपाल जो पहले से विभिन्न विषयों पर हिंदी पुस्तकें एवं लेख लिखती आ रही हैं ने पूज्य महाराज जी के जीवन पर उनकी वाणी सरल शब्दों और संक्षेप में लिखने का प्रयास किया है ताकि लोग इसे आसानी से समझ पाएँ। इस

पुस्तक का नाम है "प्रेम का आनंद प्रेमानन्द" लेखिका ने यह पुस्तक महाराज जी को भेंट की और उनसे आशीर्वाद भी प्राप्त किया।  यह पुस्तक महाराज जी के भक्तों को जीवन के कष्टों को सहते हुए भी नाम जप के सहारे जीवन रूपी जंग में जीत हासिल करने की प्रेरणा देती है।

चारू नागपाल

Related News