होली के त्योहार को बच्चे सबसे ज्यादा चाव से मनाते हैं। वे दिनभर रंगों व पिचकारी को लेकर खेलते हैं। मगर रंगों का इस्तेमाल करने से स्किन, बालों, आंखों व अंदरुनी हिस्सों को नुकसान हो सकता है। ऐसे में बच्चों को होली खेलने के रोका तो नहीं जा सकता हैं। मगर आप बच्चों के होली खेलने से पहले व बाद में कुछ खास टिप्स अपना सकते हैं ताकि वे सुरक्षित होली खेल सके।
होली खेलने से पहले ऐसे करें बच्चों को तैयार
चेहरे व शरीर पर तेल या पेट्रोलियम जेली लगाएं
बच्चे के होली खेलने जाने से पहले उसके चेहरे व शरीर पर तेल या पेट्रोलियम जेली लगाएं। इससे रंग बच्चे के शरीर पर चढ़ेगा नहीं। ऐसे में इन्हें साफ करना आसान होगा।
बालों को कैप या रूमाल से कवर करें
बच्चे के बालों को कैप या रूमाल से कवर करके ही उन्हें होली खेलने भेजें। इससे रंग उनके बालों पर नहीं चढ़ेगा।
फुल स्लीव या कंफर्टेबल कपड़े पहनाएं
बच्चे को फुल स्लीव या कंफर्टेबल कपड़े पहनाकर ही होली खेलने भेजें। इससे उनके शरीर पर रंग कम लगेगा।
ऑगेनिक कलर से होली खेलने को कहें
बच्चों की स्किन बेहद सेंसेटिव व कोमल होती है। इसलिए उन्हें ऑगेनिक कलर से होली खेलने को कहें। इससे उनके शरीर पर रंग लगने व इंफेक्शन होने से बचाव रहेगा।
होली के बाद बच्चे की स्किन और बाल ऐसे करें साफ
गुनगुने पानी से नहाएं
बच्चे के शरीर से होली के रंग छुड़ाने के लिए उन्हें गुनगुने पानी से नहलाएं। साथ ही फेसवॉश से उनका चेहरा धोएं। इससे उनके शरीर पर जमा एक्स्ट्रा ऑयल, रंग व गंदगी साफ हो जाएगी। ज्यादा गर्म पानी लेने से बचें ताकि बच्चे की स्किन को कोई नुकसान न हो।
माइल्ड शैंपू से धोएं बाल
बच्चे के बालों से रंग निकालने के लिए माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करें। इसके बाद उनके बालों पर कंडीशनर लगाकर ताजे पानी से धोएं। गर्म पानी से बच्चे के बाल धोने से बचें। नहीं तो उनके बाल खराब हो सकते हैं।
रंग निकालने के लिए तेल करें इस्तेमाल
अगर नहाने के बाद भी बच्चे की स्किन व बालों से रंग न निकले तो तेल इस्तेमाल करें। आप गुनगुने तिल या नारियल तेल से स्किन व बालों की मसाज करें। इससे रंग निकलने में मदद होगी। बच्चे की स्किन बेहद कोमल होती है। इसलिए तेल को रगड़ने की जगह हल्के हाथों से लगाएं।
चेहरे व शरीर पर लगाएं क्रीम
बच्चे के चेहरे व शरीर पर फेस क्रीम और बॉडी लोशन लगाएं। इससे स्किन मुलायम बनी रहेगी। इसी के साथ रंगों के कारण आया रूखापन कम होगा।
नहाने के बाद धूप में न जाने दें
नहाने के तुरंत बाद बच्चे को धूप के संपर्क में न आने दें। इससे उनकी स्किन व बालों को नुकसान हो सकता है।