23 DECMONDAY2024 5:53:04 AM
Nari

कोरोना पॉजिटिव  स्वरा भास्कर की मौत की दुआ मांग रहे लोग, Actress बोली- मुझे कुछ हो गया तो...

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 08 Jan, 2022 03:10 PM
कोरोना पॉजिटिव  स्वरा भास्कर की मौत की दुआ मांग रहे लोग, Actress बोली- मुझे कुछ हो गया तो...

आमतौर पर कोरोना का नाम सुनते ही लोग उस इंसान के ठीक होने की दुआ मांगते हैं तो जो इस बीमारी की चपेट में आ जाता है। लेकिन  अभिनेत्री स्वरा भास्कर के मामले में ऐसा कुछ नहीं हुआ लोग उनके जल्द से जल्द ठीक होने की बजाय उनके मरने की दुआ मांगने लगे। अब स्वरा ने ऐसा करने वालों को मुंह तोड़ जवाब दिया है। 

PunjabKesari
स्वरा ने एक दिन पहले कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना दी थी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि- ‘‘ हेली कोविड। अभी आरटी-पीसीआर जांच की रिपोर्ट मिली और मैं संक्रमित हूं। पृथक-वास में हूं। बुखार, सिरदर्द और स्वाद न आने जैसे लक्षण है। मैंने टीके की दोनों खुराक ली है, उम्मीद करती हूं जल्दी इससे उबर जाऊं...सभी सुरक्षित रहें।’’

PunjabKesari

लोग इस मुश्किल घड़ी में भी स्वरा को ट्रोल करने से बाज नहीं आए।  उनके ट्वीट पढ‍़कर तो ऐसा लगा जैसे वह स्वारा के पॉजिटिव आने की खुशी मना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- सबसे अच्छी खबर जो मैंने 2022 में सुनी है।  हद तो तब हो गई जब एक शख्स ने लिखा-, 'अग्रिम में ओम शांती इन एडवांस।’

PunjabKesari

 स्वरा ने ऐसे लोगों को भी जवाब देने में देरी नहीं की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- 'तो मेरे मौत की कामना करना वाले सभी नफरती चिंटुओं और ट्रोल्स...दोस्तो अपनी भावनाएं काबू में रखो...मुझे कुछ हो गया तो आपकी रोजी रोटी छिन जाएगी... घर कैसे चलेगा'। 
 

Related News