11 JANSUNDAY2026 10:44:45 PM
Nari

क्या करीना ने की देश के साथ गद्दारी ? इस शख्स के साथ बेबो को देख बुरी तरह भड़के लोग

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 28 Apr, 2025 06:45 PM
क्या करीना ने की देश के साथ गद्दारी ? इस शख्स के साथ बेबो को देख बुरी तरह भड़के लोग

नारी डेस्क: पहलगाम आतंकी हमले से मिला दर्द जहां अभी तक भुलाया नहीं जा रहा है, वहीं इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे लोगों का खून खौल  उठा। अपनी इस हरकत के कारण करीना को गद्दार तक का टैग मिल गया है। लोगों का कहना था कि उनसे इस तरह की उम्मीद नहीं थी। चलिए जानते हैं आखिर है क्या पूरा मामला। 

PunjabKesari
दरअसल सोयाल मीडिया पर करीना की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें वह  दुबई में पाकिस्तानी फैशन डिजाइनर फराज माणन के साथ पोज देती दिखाई दी। बताया जाता है कि  दोनों के बीच लंबे समय से दोस्ती और पेशेवर संबंध रहे हैं, और करीना ने कई बार फराज के ब्रांड का  के आउटफिट कैरी किया है। इन तस्वीरों में करीना कपूर खान और फराज माणन को दुबई के एक लग्जरी रेस्टोरेंट में साथ समय बिताते हुए नजर आए। इसी बात से लोग करीना से नाराज  हो गए हैं। 

PunjabKesari
 ट्रोलर्स ने तो करीना को गद्दार और बेशर्म तक कह डाला। एक यूजर ने यह फोटो शेयर करते हुए लिखा-  भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध चल रहा है, वहीं करीना कपूर खान दुबई में पाकिस्तानी डिजाइनर फराज मनन के साथ फोटोशूट करवाने में व्यस्त हैं। पिछले साल करीना ने फिलिस्तीन के लिए अपना समर्थन जताया था, लेकिन अब वह अपने ही देश के साथ खड़ी नहीं हो पा रही हैं। क्या देश के लिए बलिदान देने की जिम्मेदारी सिर्फ सेना की है? क्या बॉलीवुड सेलेब्रिटीज का अपने देश के प्रति कोई कर्तव्य नहीं है?
 

Related News