03 NOVSUNDAY2024 1:01:13 AM
Nari

जैकी श्रॉफ के मर्जी के बिना अब कोई नहीं बोल पाएगा  'भ‍िडू', एक्‍टर ने इसे लेकर ठोका मुकदमा

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 14 May, 2024 02:57 PM
जैकी श्रॉफ के मर्जी के बिना अब कोई नहीं बोल पाएगा  'भ‍िडू', एक्‍टर ने इसे लेकर ठोका मुकदमा

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ को भला कौन नहीं जानता। एक्टर की आदत है कि अपनी हर बात में किसी को भी बीड़ू-बीड़ू कहकर बुलाते हैं, जिसकी  कई लोग नकल भी उतारते हैं। हालांकि अब किसी ने जैकी श्रॉफ की नकल उतारने की कोशिश करी तो उन्हें सीधा जेल जाना होगा। हाल ही में एक्टर ने 'भ‍िडू' शब्‍द के इस्‍तेमाल के ख‍िलाफ लीगल एक्‍शन लिया है।

PunjabKesari

जैकी श्रॉफ ने इंडस्ट्री में अपने स्टाइल की वजह से ही अलग पहचान बनाई है। उनका नाम आते ही भिड़ शब्द सभी के दिमाग में आ जाता है। अब   एक्‍टर ने 'व्यक्तित्व और प्रचार अधिकारों की सुरक्षा' के तहत 'भ‍िडू' शब्‍द के इस्‍तेमाल पर दिल्‍ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और कई संस्‍थानों के ख‍िलाफ केस किया है। आरोप है कि लोग उनके डायलॉग कागलत इस्तेमाल कर रहे हैं।

PunjabKesari

जैकी ने उनकी सहमति के बिना उनके नाम, तस्वीरों, आवाज और 'भिडू' शब्द के कथित 'अनधिकृत' उपयोग के लिए कई संस्थाओं के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। जैकी के वकील प्रवीण आनंद ने कोर्ट को बताया कि लोग बिना परमिशन के जैकी की शख्सियत का इस्तेमाल कर रहे हैं। वकील के मुताबिक एक  एक शख्स ‘भिड़ू’ नाम का रेस्टोरेंट चलाता है, जबकि ये जैकी श्रॉफ का ट्रेडमार्क डायलॉग है। 

PunjabKesari
बता दें कि 'भ‍िडू' एक मराठी शब्‍द है, जिसका हिंदी में मतलब जोड़ीदार से है।वकील ने जैकी पर बनने वाले मीम्स पर भी आपत्ति जताई है। शिकायत में  कहा गया कि लोग भद्दे ढंग से जैकी श्रॉफ की आवाज़ और शक्ल का इस्तेमाल कर रहे हैं। कोर्ट में .उन लोगों के खिलाफ भी शिकायत की गई जो उनकी फोटो टी-शर्ट और मग पर छापकर बेच रहे हैं। कोर्ट इससे पहले अनिल कपूर और अमिताभ बच्चन जैसे सेलेब्रिटीज़ के पर्सनैलिटी राइट्स की भी रक्षा कर चुका है।

Related News