दुनिया भर में कई सारे बड़ी-बड़ी बिल्डिंग आपको देखने को मिलेंगी। दुबई के Burj khalifa से लेकर अमेरिका के पेंटगन तक। लेकिन अब भारत ये उपाधि छिनने वाला है, क्यों कि अब भारत में दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस बनने वाला है। बता दें कि ये बिल्डिंग गुजरात के सूरत में बनने वाली है जिसे हीरों का बिजनेस सेंटर भी माना जाता है।
इस बिल्डिंग का इस्तेमाल भी हीरे का बिजनेस सेंटर के रूप में ही किया जाएगा। इसे बनाने में पूरे 4 साल लग गए। इससे पहले अमेरिका के पेंटागन के पास दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस होने का खिताब पिछले 80 सालों से था, लेकिन भारत ने अमेरिका का पछाड़ दिया है और अब सूरत का डायमंड बोर्स दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस है।
क्या है सूरत डायमंड बोर्स
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बिल्डिंग को कुल 15 मंजिला बनाया गया है जो 35 एकड़ में फैली हुई है। इसमें हीरे के व्यापार से जुड़े पॉलिशर्स, कटर्स और व्यापारी सभी के लिए सुविधाएं दी गई हैं। इस बिल्डिंग को नौ आयातकार स्ट्रक्चर के रूप में बनाया गया है और ये सभी एक दूसरे के साथ सेंट्रल स्पाइन के रूप में जुड़े हुए हैं।
इस बिल्डिंग को बनाने वाली कंपनी का दावा है कि इसमें कुल 7.1 मिलियन वर्ग फुट से ज्यादा की जमीन है। इस बिल्डिंग का उद्धाटन पीएम नरेंद्र मोदी नवंबर, 2023 में करने वाले हैं। इस शानदार बिल्डिंग को बनने में 4 साल का समय लगा है।
कई बिजनेसमैन से लिया है ये बिल्डिंग महत्वपूर्ण
इस बिजनेस कॉम्प्लेक्स में एक एंटरटेनमेंट और पार्किंग एरिया मौजूद है जो कुल 20 लाख वर्ग फुट में फैला हुआ है। इस प्रोजेक्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश गढ़वी ने कहा है कि नई बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स हजारों हीरों के बिजनेसमैन के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र साबित होगा। इससे बिजनेसमैन को अपना बिजनेस बढ़ाने में मदद मिलेगी।
कई कंपनियां खरीद चुकी हैं यहां ऑफिस
महेश गढ़वी ने कहना है कि बिल्डिंग बनाते समय उन्होंने ये नहीं सोचा था कि वो अमेरिका के पेंटागन को पीछे छोड़ देंगे। वो कहते हैं, 'हमने इसे केवल व्यापारियों की सुविधा के लिए बनाया था। ' वहीं कई बिजनेसमैन इस हब में बिल्डिंग के निर्माण से पहले ही अपने ऑफिस खरीद चुके हैं।