22 NOVFRIDAY2024 9:01:00 PM
Nari

फिलिस्तीन के लिए छलका नोरा फतेही का दर्द, बोलीं- इजरायली सेना का हमला करना सही नहीं

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 15 May, 2021 01:07 PM
फिलिस्तीन के लिए छलका नोरा फतेही का दर्द, बोलीं- इजरायली सेना का हमला करना सही नहीं

बाॅलीवुड एक्ट्रेस और नोरा फतेही के डांस का तो हर कोई दीवाना है। नोरा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें व वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इन दिनों नोरा के कुछ पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी सूर्खियां बटोर रहे हैं। नोरा ने इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रही लड़ाई को लेकर कुछ पोस्ट शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

PunjabKesari

नोरा ने पोस्ट में लिखा, 'एलजीबीटी, नस्लीय समानता, महिलाओं के अधिकारों की वकालत और भ्रष्ट व अपमानजनक शासनों पर चोट की निंदा करने वाले लोग फिलिस्तीनी उत्पीड़न की अनदेखी कैसे कर सकते हैं। आप चुन नहीं सकते कि किन के मानवाधिकार ज्यादा मायने रखते है।'

PunjabKesari

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'फिलिस्तीनियों को एकजुटता के साथ खड़े होना चाहिए क्योंकि रमजान के एक पाक महिने में दुनियाभर में फैली महामारी भी अपने चर्म पर है। इस बीच इजरायली सेना राकेट से उन पर हमला कर रही हैं। उन्हें अपने घरों से निकलने पर मजबूर कर रही है। जो बिल्कुल भी सही नहीं है। ये अमानवीय है। इसके साथ ही नोरा ने बड़े विश्व के नेताओं को फिलिस्तीनियों की मदद करने की अपील की है।' 

PunjabKesari

आपको बता दें कुछ दिनों से इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध जैसी स्थिति बनी हुई है। दोनों तरफ से गोलाबारी और बमबारी क जा रही है। सोशल मीडिया पर इस दौरान की कई वीडियो भी वायरल हो रही है। जिसने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है। 

Related News