23 DECMONDAY2024 5:52:12 AM
Nari

स्किन है ऑयली तो यूं करें चेहरे की केयर

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 17 Mar, 2020 10:01 AM
स्किन है ऑयली तो यूं करें चेहरे की केयर

हर व्यक्ति की स्किन टाइप 3 तरह की होती है। ड्राई, ऑयली और कंबीनेशन। इनमें से ऑयली स्किन वालों को अपनी त्वचा की कुछ ज्यादा केयर करने की जरूरत होती है। नहीं तो चेहरा ऑयल से भर जाता है जिससे पिंपल्स, दाग-धब्बों की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। असल में रात के समय स्किन ऑयल छोड़ती है जो सुंबह तक हमारे चेहरे पर जम जाता है। इससे बचने के लिए आज हम आपको नाइट स्किन फेसपैक बताते है जिसका इस्तेमाल कर आप जल्दी इस परेशानी से छुटकारा पा जाएगी। 

सामग्री

मुल्तानी मिट्टी- 1 टेबलस्पून
दही- 2 टेबलस्पून

Image result for multani mitti,nari

Image result for curd,nari

विधि

. सबसे पहले एक कटोरी लें।
. दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें।
. 15-20 मिनट के लिए अलग से रख दें।

Image result for oily skin girl,nari

फेसपैक लगाने और उतारने का तरीका

. सबसे पहले रोज़ वॉटर से चेहरे का मेकअप साफ करें।
. अब चेहरे पर पैक अप्लाई करें।
. 10-15 मिनट तक लगा रहने दें।
. तय समय के बाद 1 चम्मच दही से 3 मिनट तक चेहरे की मसाज करें।
. मसाज करने के बाद चेहरे को ताजे पानी से धोकर तौलिए से पोंछ लें।
. अब 1 चम्मच दही से चेहरे की 2-3 मिनट या तब तक मसाज करें जब तक स्किन दही सोख न लें।
. पूरी रात इसे लगा रहने दें।
. सुबह चेहरा ताजे पानी से धो ले।

Image result for glowing skin girl,nari

इस फेसपैक को लगाने से आपके चेहरे पर जमा एक्सट्रा ऑयल दूर होगा। स्किन ड्राई, क्लीन और जवां नजर आएगी। इसके साथ ही ड्राई और कंबीनेशन स्किन टाइप की लड़कियां भी इसे यूज कर सकती है। 

Related News