23 DECMONDAY2024 7:52:35 AM
Nari

जन्मदिन पर निया शर्मा ने काटा था 'एडल्ट केक', ट्रोल होने पर यूं दिया जवाब

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 20 Oct, 2020 03:11 PM
जन्मदिन पर निया शर्मा ने काटा था 'एडल्ट केक', ट्रोल होने पर यूं दिया जवाब

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा अपने बोल्ड लुक से सोशल मीडिया पर तहलका मचाती रहती हैं। हाल ही में 17 सितंबर को निया ने अपना 30वां जन्मदिन मनाया। जिसके तस्वीरें और वीडियो निया ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी। लेकिन इस दौरान उनके केक को लेकर काफी हंगामा हुआ था। ट्रोलर्स ने निया को जमकर ट्रोल किया था। जिसके बाद निया ने शेयर की सभी तस्वीरें और वीडियो डिलीट कर दी थी। 

PunjabKesari

दरअसल, निया ने अपने जन्मदिन पर अडल्ट केक काटा था। जिस पर काफी बवाल भी मचा था। वहीं निया ने अब इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने हाल ही में एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं सोशल मीडिया का इस्तेमाल तनाव से दूर रहने के लिए करती हूं। इसे मैं एक फनी तरीके से इस्तेमाल करती हूं। दूसरा ना तो मुझे लड़ना पसंद है और ना ही मैं कोई फालतू की बातें करती हूं।' 

PunjabKesari

निया आगे कहती हैं, 'मैं इंस्टाग्राम से सीखती हूं। मैं ऐसे पेज देखती हूं जहां से मुझे कुछ सीखने को मिले फिर वो चाहे हेयर स्टाइलिंग हो या फिर मेकअप। मैं सोशल मीडिया पर ये सब देखती हूं ना कि फालतू बातों में उलझती हूं। गौरतलब है कि निया शर्मा के जन्मदिन की पार्टी में कई टीवी सेलेब्स शामिल हुए थे।' 

PunjabKesari

बता दें निया शर्मा को 'बिग बॉस 14' का ऑफर भी दिया गया था। खबरों के मुताबिक इसके लिए मेकर्स निया को काफी बड़ी रकम भी दे रहे थे। लेकिन निया शर्मा ने यह कहकर इस शो में ना जाने का फैसला लिया क्योंकि उन्हें एक ही जगह पर लंबे समय तक बंद रहना पसंद नहीं।

Related News