बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता इन दिनों अपनी किताब 'सच कहूं तो: मेरी आत्मकथा' को लेकर सुर्खियों में है। इस किताब में एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी के कई राज साझा किए। नीना ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में यह भी बताया है कि एक वक्त में उनकी मां ने खुद को खत्म तक करने की कोशिश की थी, जिसकी वजह थी उनके पिता की दूसरी शादी। नीना गुप्ता ने अपनी मां के बारे में बताते हुए लिखा है कि उनकी मां शकुंतला गुप्ता एक पंजाबी लड़की थी।
पिता ने कर ली थी दूसरी शादी
एक्ट्रेस ने लिखा, उनकी मां ने एक ऐसे शख्स के साथ शादी की थी, जो दूसरे कास्ट के थे। उनके पिता रूप नारायण गुप्ता ने न सिर्फ अपने प्यार से शादी की बल्कि अपने परिवार की मर्जी की लड़की से भी शादी की। नीना गुप्ता ने लिखा, 'मेरे पिता में इतना साहस था कि मेरी मां जिनसे वह प्यार करते थे उनसे शादी करें। इसके अलावा वह एक अच्छे बेटे भी थे। इस कारण उनके पिता से जब अपने ही समाज की औरत से शादी करने के लिए कहा तो उन्होंने मना नहीं किया।'
नीना लिखती हैं, 'पिता से मिले उस धोखे की वजह से मेरी मां पूरी तरह से टूट गई थी। उन्होंने अपनी जिंदगी खत्म करने की नाकाम कोशिश भी की थी। मुझे काफी वक्त बाद समझ आया कि मेरे पिता खाना खाने के बाद कहा जाते हैं। वह सुबह नाश्ते के लिए नहीं आते थे। कपड़े बदलने के बाद दफ्तर चले जाते थे। हम उनकी दूसरी वाइफ को सीमा आंटी कहा करते थे।'
आखिरी वक्त में टूटी नीना की शादी
एक्ट्रेस के मुताबिक, उनके पिता हमेशा दो परिवार के बीच पिसते रहते थे। उनकी दूसरी शादी से दो बेटे भी हैं। लेकिन, जब वह बड़ी हो रही थी तो उन्हें नहीं जानती थीं।' बता दें कि इससे पहले नीना ने बताया था कि उनकी एक शख्स से शादी होने वाली थी लेकिन आखिरी वक्त में कैंसल हो गई। साल 2008 में नीना गुप्ता ने लगभग 50 साल की उम्र में विवेक मेहरा से शादी की थी।