प्लांट्स ना सिर्फ घर की शोभा बढ़ाते हैं बल्कि इससे वातावरण भी शुद्ध रहता है, जोकि आजकल के माहौल के हिसाब से जरूर भी है। देश में लगातार बढ़ते प्रदूषण से कई बीमारियों का खतरा रहता है और इससे लिवर व किडनी को भी नुकसान होता है। ऐसे में घर में पौधे लगाकर आप वातावरण को स्वच्छ बना सकते हैं। हालांकि इसके लिए जरूर नहीं कि आपके घर में बड़ा-सा गार्डन हो। आप सजावट में थोड़ी-सी फेर बदल करके भी घर में नेचुरल लुक दे सकते हैं और वातावरण भी शुद्ध कर सकते हैं। चलिए आप हम आपको देते हैं घर को नेचुरल लुक दे सकते हैं।
डाइनिंग टेबल पर हर्ब्स गार्डन बनाकर दें घर को ब्यूटीफुल लुक। साथ ही इससे भोजन करते समय आपको एक शांति का अनुभव भी होगा।
घर को खूबसूरत दिखाने के लिए आप कॉटन की तरह दिखने वाले कपास टफ्ट्स भी लगा सकते हैं।
पौधे किसी भी डल जगह को ब्राइट और सुदंर बना सकते हैं इसके लिए बस अपने घर में कमरों का इनडोर पौधों लगाएं।
लिविंग एरिया को बनाएं प्लांट्स से खूबसूरत।
कार्नर डैकोरेशन के लिए आप सुंदर टेरारियम का यूज कर सकते हैं।
इस तरह का एक प्लांटर-कम-टेबल आपके घर को सुदंर दिखाते के साथ वातावरण के अनुकूल भी होगा।
वर्टिकल गार्डन से भी आप अपने घर को डिफरेंट लुक दे सकते हैं।
आप प्लांट्स को स्टैंड पर भी लगा सकते हैं।
हैंगिंग प्लांट्स से करें घर की सजावट।