15 NOVFRIDAY2024 4:54:57 PM
Nari

Decor Ideas: छोटे-छोटे आइडियाज से घर को दें नेचुरल लुक

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 15 Nov, 2020 12:45 PM
Decor Ideas: छोटे-छोटे आइडियाज से घर को दें नेचुरल लुक

प्लांट्स ना सिर्फ घर की शोभा बढ़ाते हैं बल्कि इससे वातावरण भी शुद्ध रहता है, जोकि आजकल के माहौल के हिसाब से जरूर भी है। देश में लगातार बढ़ते प्रदूषण से कई बीमारियों का खतरा रहता है और इससे लिवर व किडनी को भी नुकसान होता है। ऐसे में घर में पौधे लगाकर आप वातावरण को स्वच्छ बना सकते हैं। हालांकि इसके लिए जरूर नहीं कि आपके घर में बड़ा-सा गार्डन हो। आप सजावट में थोड़ी-सी फेर बदल करके भी घर में नेचुरल लुक दे सकते हैं और वातावरण भी शुद्ध कर सकते हैं। चलिए आप हम आपको देते हैं घर को नेचुरल लुक दे सकते हैं।

PunjabKesari

डाइनिंग टेबल पर हर्ब्स गार्डन बनाकर दें घर को ब्यूटीफुल लुक। साथ ही इससे भोजन करते समय आपको एक शांति का अनुभव भी होगा।

PunjabKesari

घर को खूबसूरत दिखाने के लिए आप कॉटन की तरह दिखने वाले कपास टफ्ट्स भी लगा सकते हैं।

PunjabKesari

पौधे किसी भी डल जगह को ब्राइट और सुदंर बना सकते हैं इसके लिए बस अपने घर में कमरों का इनडोर पौधों लगाएं।

PunjabKesari

लिविंग एरिया को बनाएं प्लांट्स से खूबसूरत।

PunjabKesari

कार्नर डैकोरेशन के लिए आप सुंदर टेरारियम का यूज कर सकते हैं।

PunjabKesari

इस तरह का एक प्लांटर-कम-टेबल आपके घर को सुदंर दिखाते के साथ वातावरण के अनुकूल भी होगा।

PunjabKesari

वर्टिकल गार्डन से भी आप अपने घर को डिफरेंट लुक दे सकते हैं।

PunjabKesari

आप प्लांट्स को स्टैंड पर भी लगा सकते हैं।

PunjabKesari

हैंगिंग प्लांट्स से करें घर की सजावट।

PunjabKesari

Related News