22 NOVFRIDAY2024 3:24:06 AM
Nari

शम्मी कपूर से शादी ना करने का मुमताज को आज भी है मलाल,  इसलिए 20 साल बड़े एक्टर का तोड़ा था दिल

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 31 Jul, 2023 04:31 PM
शम्मी कपूर से शादी ना करने का मुमताज को आज भी है मलाल,  इसलिए 20 साल बड़े एक्टर का तोड़ा था दिल

 बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री मुमताज आज 76 वर्ष की हो गयी। महज 12 वर्ष की उम्र में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपना कदम रख दिया। साठ के दशक में मुमताज ने कई स्टंट फिल्मों में काम किया। वर्ष 1965 में मुमताज के सिने करियर की अहम फिल्म मेरे सनम प्रदर्शित हुयी। इसमें मुमताज खलनायिका की भूमिका में नजर आई।  मुमताज की खूबसूरती के फैंस ही नहीं नहीं बल्कि इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स भी दीवाने थे।

PunjabKesari
20 साल बड़े एक्टर को दिल दे बैठी थी मुमताज

'आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे' गाना तो सबको याद ही होगा, जिसमें शम्मी कपूर और मुमताज़ की कमाल की कैमिस्ट्री देखने को मिली थी। कहा जाता है कि इस दौरान दोनों के बीच काफी नज़दीकियां बढ़ी गई थी।  उस वक़्त मुमताज़ सिर्फ़ 18 साल की थीं, जबकि शम्मी कपूर उनसे 20 साल बड़े थे। खबरों की मानें तो शम्मी ने एक्ट्रेस को शादी के लिए प्रपोज भी किया, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। 
  

मुमताज को आज भी है इस बात का मलाल

इसके बाद शम्मी कपूर ने तय किया कि वह अब किसी एक्ट्रेस से शादी नहीं करेंगे।  मुमताज़ के अनुसार वह इतनी जल्दी करियर को छोड़कर शादी नहीं करना चाहती थीं। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था कि- बाद में मुझे इसका बहुत मलाल हुआ और आज भी होता है कि मैं शम्मी कपूर से शादी नहीं कर पाई।  उन्होंने सह भी कहा था कि-अगर मैं तब शम्मी कपूर से शादी कर लेती तो ये लंबे समय तक चल नहीं पाती. मेरे दिल में इस बात का मलाल रह जाता। इसलिए अच्छा हुआ कि मैंने उनसे शादी करने से मना कर दिया। 

PunjabKesari

जितेंद्र से भी जुड़ा था नाम

 शम्मी कपूर के अलावा जितेंद्र के साथ भी मुमताज़ का नाम जोड़ा गया था। दोनों की शादी की ख़बरें भी सामने आई थीं, लेकिन यह बात सच साबित नहीं हुई।
वर्ष 1967 में प्रदर्शित फिल्म पत्थर के सनम मुमताज की महत्वपूर्ण फिल्मों में शुमार की जाती है। मनोज कुमार और वहीदा रहमान अभिनीत इस फिल्म में मुमताज ने सहनायिका की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में भी उन पर एक आइटम गाना ऐ दुश्मन जान फिल्माया गया जो श्रोताओं के बीच काफी लोकप्रिय हुआ। 

 

1967 में मुमताज की बदली किस्मत

वर्ष 1967 में मुमताज की फिल्म राम और श्याम प्रदर्शित हुयी जो बतौर मुख्य अभिनेत्री के रूप में उनकी पहली सुपरहिट फिल्म साबित हुयी। मुमताज के अभिनय का सितारा निर्माता-निर्देशक राज खोसला की क्लासिकल फिल्म दो रास्ते से चमका। बेहतरीन गीत-संगीत और अभिनय से सजी इस फिल्म की कामयाबी ने न सिफर् मुमताज बल्कि अभिनेता राजेश खन्ना को भी स्टार के रूप में स्थापित कर दिया। वर्ष 1974 में मयूर माधवानी के साथ शादी करने के बाद मुमताज ने फिल्मों में काम करना काफी कम कर दिया।

PunjabKesari
फिल्म इंडस्ट्री  से दूर हैं मुमताज

वर्ष 1977 में र्प्दर्शित फिल्म आइना बतौर अभिनेत्री उनके के सिने कैरियर की अंतिम फिल्म साबित हुयी। दुर्भाग्य से यह फिल्म टिकट खिड़की पर असफल साबित हुयी । लगभग 12 वर्षो के बाद वर्ष 1989 में प्रदर्शित फिल्म आंधिया से मुमताज ने अपने सिने करियर की दूसरी पारी शुरू की लेकिन यह फिल्म भी टिकट खिड़की पर असफल साबित हुयी। मुमताज की जोड़ी राजेश खन्ना के साथ काफी पसंद की गयी। उन्होंने अपने दो दशक लंबे सिने कैरियर में लगभग 100 फिल्मोंमें काम किया है। मुमताज इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय नही है।

Related News