07 DECSATURDAY2024 5:19:37 PM
Nari

अधूरी प्रेम कहानी:  शम्मी कपूर की एक शर्त के कारण मुमताज ने ठुकरा दिया था शादी का प्रपोजल

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 31 Jul, 2024 04:55 PM
अधूरी प्रेम कहानी:  शम्मी कपूर की एक शर्त के कारण मुमताज ने ठुकरा दिया था शादी का प्रपोजल

 बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री मुमताज आज 77 वर्ष की हो गयी है। वह अपने जमाने में खूबसूरती से लोगों के दिलों पर राज करती थी। सिर्फ फैन ही नहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई दिग्गज सितारे भी उन पर दिल हार बैठे थे, पर मुमताज का दिल तो धड़कता था अपने से 20 साल बड़े शम्मी कपूर पर। बॉलीवुड के गलियारों में दोनों की मोहब्बत के खूब चर्चे चले लेकिन बात शादी तक नहीं पहुंच पाई। चलिए जानते हैं इनकी अधूरी लव स्टोरी के बारे में 

PunjabKesari
मुमताज की लव स्टोरी काफी दिलचस्प और उतार-चढ़ाव से भरी रही है। आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे' गाना तो सबको याद ही होगा, जिसमें शम्मी कपूर और मुमताज़ की कमाल की कैमिस्ट्री देखने को मिली थी। कहा जाता है कि इस दौरान दोनों के बीच काफी नज़दीकियां बढ़ी गई थी।  उस वक़्त मुमताज़ सिर्फ़ 18 साल की थीं, जबकि शम्मी कपूर उनसे 20 साल बड़े थे। खबरों की मानें तो शम्मी ने एक्ट्रेस को शादी के लिए प्रपोज भी किया, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। 

PunjabKesari
इसके बाद शम्मी कपूर ने तय किया कि वह अब किसी एक्ट्रेस से शादी नहीं करेंगे।  मुमताज़ के अनुसार वह इतनी जल्दी करियर को छोड़कर शादी नहीं करना चाहती थीं। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था कि- बाद में मुझे इसका बहुत मलाल हुआ और आज भी होता है कि मैं शम्मी कपूर से शादी नहीं कर पाई।  उन्होंने यह भी कहा था कि-अगर मैं तब शम्मी कपूर से शादी कर लेती तो ये लंबे समय तक चल नहीं पाती, मेरे दिल में इस बात का मलाल रह जाता। इसलिए अच्छा हुआ कि मैंने उनसे शादी करने से मना कर दिया। 

PunjabKesari
 मुमताज और राजेश खन्ना की जोड़ी ने भी कई हिट फिल्में दीं और उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री की भी बहुत चर्चा होती थी।कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि राजेश खन्ना की अस्थिरता और उनके जीवनशैली के कारण मुमताज ने कभी उनके साथ कोई सीरियस रिश्ता नहीं बनाया। मुमताज का सबसे चर्चित किस्सा उनके पति मयूर माधवानी से जुड़ा है। मयूर माधवानी एक उद्योगपति थे और दोनों की शादी 1974 में हुई थी। शादी के बाद मुमताज ने फिल्मों से दूरी बना ली और अपने परिवार को समय देने लगीं। 

PunjabKesari
मुमताज का जीवन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से भी प्रभावित हुआ। उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हो गया था, लेकिन उन्होंने इस बीमारी का बहादुरी से सामना किया और ठीक हो गईं। बता दें कि महज 12 वर्ष की उम्र में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपना कदम रख दिया। साठ के दशक में मुमताज ने कई स्टंट फिल्मों में काम किया, जिनमें उनके नायक की भूमिका दारासिंह ने निभाई। 
 

Related News