22 DECSUNDAY2024 8:30:16 PM
Nari

फैन ने किया मृणाल का वीडियो एडिट, एक्ट्रेस बोलीं: 'कूल नहीं, भाई!

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 03 Nov, 2024 06:11 PM
फैन ने किया मृणाल का वीडियो एडिट, एक्ट्रेस बोलीं: 'कूल नहीं, भाई!

नारी डेस्क: मृणाल ठाकुर हाल ही में दिवाली के मौके पर मृणाल ठाकुर की एक वीडियो के साथ छेड़छाड़ का मामला चर्चा में है। एक फैन ने उनकी वीडियो को एडिट करके अपने साथ जोड़ दिया, जिससे ऐसा लग रहा था जैसे मृणाल उसके साथ पटाखे फोड़ रही हों। इस वीडियो को देखकर एक्ट्रेस बुरी तरह भड़क गईं और सोशल मीडिया पर अपने गुस्से का इजहार किया।

एडिटिंग से मृणाल का गुस्सा

मृणाल ने उस फैन के लिए कमेंट करते हुए लिखा, "भाई, क्यों झूठी तस्सली दे रहे हैं अपने आप को? आपको लगता है कि ये कूल है? जी नहीं!" उनका यह कमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इस पर फैन को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा और मृणाल ने इस मामले में हस्तक्षेप किया।

मृणाल का वीडियो रिएक्शन

जैसे ही एडिटिंग करने वाले फैन की ट्रोलिंग बढ़ी, मृणाल ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा, "दोस्तों, क्या आप लोग बच्चे की जान लोगे? पहले मैंने सोचा कि चलो, मैं किसी और के साथ नहीं, इनके साथ ही दिवाली तो मना रही हूं। लेकिन फिर मैंने देखा कि उन्होंने अपनी वीडियो में हर एक्ट्रेस के साथ एडिटिंग की हुई है, और मेरा दिल टूट गया।"

फैन के लिए मृणाल की शुभकामनाएं

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mrunal Thakur (@mrunalthakur)

मृणाल ने कहा, "मुझे उनकी एडिटिंग स्किल्स पसंद आईं, और मैं प्रार्थना करती हूं कि वो अपनी कला का सही उपयोग करें। लेकिन प्लीज, उनके लिए बुरी बातें न कहें। हो सकता है कि उनका इरादा बुरा न हो।"

 

इस घटना ने मृणाल ठाकुर को न केवल प्रभावित किया, बल्कि उनके फैंस ने भी इस मुद्दे पर अपने विचार साझा किए। मृणाल ने न केवल अपने गुस्से का इजहार किया, बल्कि एक सकारात्मक संदेश भी दिया, जिससे ये साफ हो गया कि वो अपने फैंस के साथ जुड़ने के लिए हमेशा तैयार हैं।

 


 

 

Related News