09 MAYTHURSDAY2024 6:27:03 AM
Nari

अब बच्चे के पासपोर्ट से सिंगल मदर हटा पाएंगी पिता का नाम! दिल्ली हाईकोर्ट ने जारी किए आदेश

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 04 May, 2023 04:39 PM
अब बच्चे के पासपोर्ट से सिंगल मदर हटा पाएंगी पिता का नाम! दिल्ली हाईकोर्ट ने जारी किए आदेश

दिल्ली हाईकोर्ट ने एक महिला की याचिका पर सुनावई करते हुए पासपोर्ट अधिकारियों को आदेश दिया है कि वो  उसके नाबालिग बेटे के पासपोर्ट से पिता का नाम हटा दें और बच्चे का नया पासपोर्ट जारी किया जाए। याचिकाकर्ता यानि की सिंगल मदर ने दिल्ली हाईकोर्ट से कहा था कि बच्चे को उसके पिता ने जन्म से पहले ही छोड़ दिया था और उसने बच्चे की अकेले ही परवरिश की है। 

PunjabKesari

याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह ने कहा कि ये एक ऐसा मामला होगा, जहां पिता ने बच्चे को पूरी तरह से छोड़ दिया है। पीठ ने कहा है कि ऐसी परिस्थितिययों में, इस न्यायालय की राय है कि अध्याय 8 का खंड 4.5.1 और अध्याय 9 का खंड 4.1 स्पष्ट रूप से लागू होगा। परिस्थितियों के अनुसार ये निर्देश दिया जाता है कि बच्चे के पिता का नाम पासपोर्ट से हटा दिया जाए और पिता के नाम के बिना नाबालिग बच्चे को पासपोर्ट फिर से जारी किए जाए।

दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि कुछ खास परिस्थितियों में जैविक पिता का नाम हटाया जा सकता है और उपनाम बदला भी जा सकता है।

PunjabKesari

दरअसल याचिकाकर्ता मां का कहना था कि चूंकि वह सिंगल पैरेंट हैं और पिता ने बच्चे को पूरी तरह से छोड़ दिया है। यह एक ऐसा मामला है जहां पासपोर्ट अधिकारियों द्वारा बच्चे के पिता के नाम पर जोर नहीं दिया जाना चाहिए। इसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने महिला के पक्ष में 19 अप्रैल के फैसला सुनाते हुए पासपोर्ट अधिकारियों को आदेश दिया कि बच्चे के पिता का नाम पासपोर्ट से हटा दिया जाए और एक नया पासपोर्ट जारी किया जाए।

  

Related News