बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हो लेकिन अपनी खूबसूरती और ग्लोइंग स्किन को लेकर वह हमेशा ही चर्चा में रहती हैं। 26 साल की मीरा दो बच्चों की मां भी हैं लेकिन वह अपनी स्किन को पैंपर करना नहीं भूलती। यही नहीं, वह सोशल मीडिया पर अपने ब्यूटी सीक्रेट्स शेयर भी करती रहती हैं।
मीरा की खूबसूरती का राज क्वॉवांस क्वाइन
हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर नो मेकअप सेल्फी फोटो शेयर कर अपनी खूबसूरती का राज खोला। घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करने वाली मीरा ने लिखा कि उनकी खूबसूरती का राज फ्रूट स्क्रब और क्वॉवांस क्वाइन है। मीरा चेहरे की मसाज के लिए क्वॉवांस क्वाइन का यूज करती है, जि स्किन को टाइट और ब्राइट बनाता है। मीरा ने इससे मसाज का तरीका वीडियो से सीखा है। स्किन केयर रूटीन में क्वॉवांस क्वाइन उनके लिए एक गेम चेंजर की तरह रहा है।
चलिए आपको बताते हैं कि क्वॉवांस क्वाइन क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं...
क्या है क्वॉवांस क्वाइन?
गुआ शा स्टोन, जेड फेस रोलर और कोलेजन रोलर जैसे ब्यूटी टूल्स इन दिनों महिलाओं की पसंद बने हुए हैं। उन्हीं में से एक क्वॉवांस क्वाइन भी है, जो एक मसाजिंग टूल है। हाई क्वालिटी ब्रोंज (कांसे के धातु) से बना क्वॉवांस क्वाइन त्वचा को डिटॉक्स करने के साथ ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है और सूजन को भी कम करता है।
कैसे करें मसाज
मीरा चेहरे पर तेल लगाकर क्वॉवांस क्वाइन से मसाज करती हैं। इससे उसके पोषक तत्व स्किन की गहराई तक चले जाते हैं और डैमेज सेल्स को रिपेयर करते हैं। इससे जबड़े व मांसपेशियां भी रिलैक्स होती हैं।
लगाती हैं होममेड फैस पैक
इसके अलावा वह फॉरेस्ट एसेंशियल फ्रूट स्क्रब लगाती हैं जो उनकी त्वचा को ग्लोइंग बनाने के साथ स्किन की परेशानियों को भी दूर रखता है। वहीं, शॉवर लेने के बाद वह कस्टमाइज़्ड फॉरेस्ट एसेंशियल क्रीम लगाती हैं, जो स्किन में नमी बनाए रखता है।
आयुर्वेद में कांस्य का महत्व
.आयुर्वेद में भी कांस्य को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। कांस्य शरीर की वसा जलाने में मदद करता है। इससे ना सिर्फ स्किन ग्लो करती है बल्कि यह चर्म रोग जैसी बीमारियों में भी फायदेमंद है।
. इसके अलावा रोजाना इससे मसाज करने पर चेहरे पर झुर्रियां, झाइयां, फाइन लाइन्स जैसी समस्याएं भी नहीं देखने को मिलती। वहीं, इससे डार्क सर्कल्स भी नहीं होते।