सावन का महीना चल रहा हैं जोकि महिलाओं के लिए बेहद खास होता हैं। इस महीने में औरतें अपने हाथों में मेहंदी लगाती है और लाल-हरी चूड़ियां पहनकर शगुन पूरा करती हैं। सुहागिन तो पति की लंबी उम्र व सुहाग की निशानी के लिए यह सब करती हैं लेकिन कुंवारी लड़कियों में इन चीजों का क्रेज खास देखने को मिलता हैं, खासकर मेहंदी को लेकर लड़कियां ज्यादा इक्साइटेड होती हैं।
क्यों लगाई जाती हैं मेहंदी?
सावन में मेहंदी लगाना शुभ माना जाता हैं। शादीशुदा औरतें सुहाग की निशानी के लिए मेहंदी का शगुन करती हैं जबकि कुंवारी लड़कियां शौक के लिए। अगर आप भी मेहंदी लगवाने की शौकीन हैं लेकिन भारी-भरकम डिजाइन्स से परहेज रखती हैं तो चलिए आज हम आपको सिंपल से लाइट मेहंदी डिजाइन्स दिखाएंगे जो आपको खूब पसंद आएंगे। खास बात है कि मेहंदी के ये सब डिजाइन्स गर्ल्स को ध्यान में रखकर चूज किए गए है, तो देर किस बात की चलिए देखते हैं यूनिक व लाइट मेहंदी डिजाइन्स....
गर्ल्स के लिए यूनिक मेहंदी डिजाइन्स