22 DECSUNDAY2024 8:10:39 PM
Nari

बर्थडे पर ऑरेंज ब्लेजर पहने नजर आईं मलाइका, बॉस लेडी अटायर में ढाया कहर

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 25 Oct, 2020 11:00 AM
बर्थडे पर ऑरेंज ब्लेजर पहने नजर आईं मलाइका, बॉस लेडी अटायर में ढाया कहर

हाल ही में बॉलीवुड की द मोस्ट हॉट एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का जन्मदिन था। इस खास मौके पर वह स्पॉट भी हुईं। मलाइका अक्सर अपनी ड्रेसिंग के लिए चर्चा का विषय बनी रहती है। हाल ही में उनकी यह लुक भी धमाल मचा रही है। 

PunjabKesari

बॉस लेडी अटायर में आई नजर

मलाइका अपने रिसेंट लुक में आरेंज कलर के ब्राइट बलेजर लुक में नजर आई। डार्क आरेंज कलर के लुक के साथ मलाइका ने फुटवेअर भी ऑरेंज कलर चुनें। मलाइका ने इसके साथ  ब्लैक कलर की ब्रालेट पहनी जिससे  उनकी लुक को और चार चांद लग गए। 

बॉडी शेप दिखाने के लिए बेस्ट आउटफिट 

अगर आप भी किसी पार्टी में जा रही हैं और अपनी रोज की लुक से बोर हो गई हैं तो आप मलाइका के इस ट्रेंडी लुक को जरूर फॉलो कर सकती हैं।  फ्लेयर्ड  पैंट के साथ स्ट्रेट फिटिंग ब्लेजर उनके बॉडी को शेप में दिखा रहे थे। अपनी लुक को और गॉर्जियस लुक देने के लिए आप गले में ब्लैक और गॉलडन कलर की एक्सेसरी पहन सकती हैं। 

मेकअप को दिया न्यूड टोन 

मलाइका ने अपने इस बोल्ड लुक के साथ न्यूड मेकअप किया था। मलाइका के इसी सिंपल मेकअप की वजह से उनकी ड्रेस उभर कर आ रही थी।

आप भी ट्राई करें मलाइका की ये लुक 

PunjabKesari

अक्सर लड़कियों को पहनने के लिए बलेजर में ज्यादा कलर नहीं मिलते हैं लेकिन अगर आप ब्लैक और वाइट कलर के बलेजर पहन कर बोर हो चुकी हैं तो आप भी इस लुक को फॉलो कर सकती हैं। आप इस बार लाइट्स शेड्स को छोड़ डार्क रंग के बलेजर के साथ अपनी लुक को और खूबसूरत बना सकती हैं।

Related News