22 DECSUNDAY2024 11:04:36 PM
Nari

Women's Day पर घर की महिलाओं को करें इन खास सरप्राइज से खुश

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 08 Mar, 2020 03:16 PM
Women's Day पर घर की महिलाओं को करें इन खास सरप्राइज से खुश

वुमेन डे पर औरतों के हक और बलिदान की बात करने के अलावा, उनके लिए कुछ खास करना भी जरुरी है। जैसे कि बच्चे अपनी मां के लिए या फिर एक पति अपनी पत्नि के लिए कुछ खास जरुर प्लान कर सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे आप अपनी पत्नि या फिर मां को कैसे स्पेशल फील करवा सकते हैं। 

गिफ्ट दें

आज के खास दिन को और भी स्पेशल बनाने के लिए अपनी वाइफ या मां को कोई अच्छा सा गिफ्ट दें। आप उन्हें गुलाब के फूलो का बुके, चॉकलेट या कोई ड्रेस गिफ्ट कर सकते है। 

Image result for couple pic,nari

टाइम स्पेंड करें

अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकाल कर पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बीताएं। उनसे बात करें। इसके साथ ही उनकी तारीफ कर अपने दिल की बात जाहिर करे। उन्हें बताएं कि वो आपकी जिंदगी में कितनी इमपोर्टेंट है।

डिनर पर लें जाएं

उनके लिए स्पेशल डिनर का प्लान करें। आप उन्हें उनके फेवरेट जगह पर ले जाकर उनके मनपसंद खाने को ऑडर कर उन्हें खास फील करवा सकते है।

Image result for family dinner,nari

शॉपिंग करवाएं

यह बात तो सभी जानते ही है कि महिलाओं को शॉपिंग करना बेहद पसंद होता है। ऐसे में आप भी अपनी वाइफ, बहन या मां को शॉ़पिंग पर लें जाए। उनकी मनपसंद ड्रेस दिलवा कर उन्हें खुश करें। 

Image result for shopping,nari

उनके लिए कुकिंग करें

पार्टनर के लिए अपने हाथों से खाना बना कर उन्हें सरप्राइज दें। आपके द्वारा ऐसा करने से आपके पार्टनर को बेहद खुशी होगी। इसके साथ आप उनसे कितना प्यार करते है इस बात का भी उन्हें पता चलेगा। 

Related News