
नारी डेस्क: मां- बाप के लिए बच्चों की खुशी से बढ़कर कुछ नहीं होता। कई बार बच्चे की कामयाबी देख मां- बाप अपनी खुशी संभाल नीं पाते और वह आंसुओं के रूप में बाहर आती है। ऐसा ही कुछ हुआ लोक गायिका मैथिली ठाकुर की मां के साथ जो अपनी बेटी की जीत पर फूट-फूट कर रोने लगी। बिहार विधानसभा चुनाव में अलीनगर सीट पर मैथिली ठाकुर को शानदार जीत हासिल हुई है।
मैथिली ठाकुर ने इस चुनावों में अपनी किस्मत अजमाई थी और लोगों का प्यार बोलो या उनकी मेहनत जीत उनकी झोली में आकर गिर गई। शपथ लेने के बाद वह बिहार की सबसे युवा (25) विधायक बन जाएंगी। जब बेटी की जीत का ऐलान हुआ तो मैथिली की मां खुशी से रोने लगीं। गायिका ने किसी तरह अपनी मां को संभाला और उनका दुलार भी किया। यह काफी भावुक भरा पल था, इस मां के आंसुओं से पता चलता है कि उन्होंने अपनी बेटी की जीत के लिए कितनी मेहनत की है। सोशल मीडिया पर मां- बेटी का यह प्यारा सा वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
वहीं लोगों का प्यार मिलने के बाद ठाकुर ने कहा- लोग मुझसे बहुत उम्मीदें रखते हैं। विधायक के रूप में यह मेरा पहला कार्यकाल होगा और मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगी। मैं अपने लोगों की बेटी की तरह सेवा करूंगी। मैं अभी केवल अलीनगर को देख सकती हूं और यह देख सकती हूं कि मैं उनके लिए कैसे काम कर सकती हूं। मैथिली ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उम्मीदवार विनोद मिश्रा को 11730 से ज्यादा मतों के अंतर से हराया। मैथिली महज 25 साल की उम्र में विधायक बनी हैं।