22 NOVFRIDAY2024 2:04:30 PM
Nari

कंगना को Y श्रेणी की सुरक्षा मिलने से नाराज अनिल देशमुख, बोले- यह दुखद है

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 07 Sep, 2020 06:00 PM
कंगना को Y श्रेणी की सुरक्षा मिलने से नाराज अनिल देशमुख, बोले- यह दुखद है

कंगना रनौत को हाल ही में सरकार की तरफ से Y स्तर की सुरक्षा प्रदान की गई है। दरअसल संजय राउत के साथ जुबानी जंग के बाद कंगना के पिता ने सुरक्षा की मांग की थी और हाल ही में ऐसी खबरें आई कि कंगना को Y स्तर की सुरक्षा प्रदान कर दी गई है। आपको बता दें कि कंगना को यह सुरक्षा केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की गई है। 

PunjabKesari

अनिल देशमुख ने जताई नाराजगी

PunjabKesari

इस खबर के बाद जहां फैंस ने कंगना के लिए खुशी जाहिर की वहीं कुछ लोगों को इस बात का दुख भी है औऱ इस में शामिल हैं महाराष्ट्र के होम मिनिस्टर अनिल देशमुख। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक अनिल देशमुख ने कंगना को इस सुरक्षा मिलने पर कहा है कि ,' यह आश्चर्यजनक और दुखद है कि जो लोग मुंबई और महाराष्ट्र का अपमान करते हैं, उन्हें केंद्र द्वारा Y स्तर की सुरक्षा दी जा रही है। महाराष्ट्र न सिर्फ एनसीपी, शिवसेना या कांग्रेस का है, बल्कि भाजपा और जनता का भी है। अगर महाराष्ट्र का अपमान होता है तो सभी पार्टी के लोगों को इसकी निंदा करनी चाहिए।'

आपको बता दें कि कंगना रनौत को Y कैटिगरी की सुरक्षा के तहत 11 सुरक्षाकर्मी मिलेंगे, जिनमें 1 या 2 कमांडो और 2 पीएसओ भी शामिल होंगे।

कंगना ने किया धन्यावाद 

आपको बता दें कि कंगना को Y कैटिगरी की सुरक्षा मिलने पर उन्होंने केंद्र सरकार को शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'ये प्रमाण है की अब किसी देशभक्त की आवाज़ को कोई फासीवादी नहीं कुचल सकेगा, मैं अमित शाह जी की आभारी हूं। वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद।'

 

Related News