10 JANSATURDAY2026 10:59:42 AM
Nari

​57 की उम्र में भी जवां माधुरी दीक्षित, गुलाबी ड्रेस में पति के साथ बिखेरा जलवा

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 24 Dec, 2024 02:45 PM
​57 की उम्र में भी जवां माधुरी दीक्षित, गुलाबी ड्रेस में पति के साथ बिखेरा जलवा

नारी डेस्क: माधुरी दीक्षित, जिन्हें बॉलीवुड की "धक-धक गर्ल" के नाम से जाना जाता है, अपनी उम्र को जैसे चुनौती दे रही हैं। 57 साल की उम्र में भी उनका अंदाज और स्टाइल हर किसी को दीवाना बना रहा है। हाल ही में माधुरी को उनके पति श्रीराम नेने के साथ एक इवेंट में देखा गया, जहां उन्होंने अपने किलर लुक से सबका दिल जीत लिया।

गुलाबी ड्रेस में माधुरी का ग्लैमरस अवतार

NMACC (निता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर) के आर्ट कैफे लॉन्च पर माधुरी अपने पति के साथ नजर आईं। इस खास मौके पर माधुरी ने गुलाबी रंग की ऑफ-शोल्डर ड्रेस पहनी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। यह ड्रेस फेमस डिज़ाइनर तानिया खनूजा की है, जिसकी कीमत ₹72,800 है।

 

माधुरी की ड्रेस की खासियत

माधुरी की ड्रेस का अपर पार्ट साटन फैब्रिक का बना था, जिसे ऑफ-शोल्डर डिजाइन और प्लंजिंग नेकलाइन दी गई थी। ड्रेस की स्कर्ट पर थ्रेड वर्क और डीटेलिंग की गई थी, जिसमें पीछे स्लिट कट था, जिससे वॉक करना आसान हो गया।

एक्सेसरीज़ और जूतों का परफेक्ट मैच

माधुरी ने अपने लुक को बेहद सिंपल लेकिन एलिगेंट रखा। उन्होंने डायमंड रिंग्स और छोटे-छोटे ईयररिंग्स पहने। सिल्वर हाई हील्स ने उनके लुक को और शानदार बना दिया।

ये भी पढ़ें: रेड हॉट Christmas Look: बॉलीवुड Divas की ये Stunning ड्रेसेस करें ट्राई!

मेकअप और हेयरस्टाइल ने लुक को निखारा

माधुरी ने अपने लुक को पिंक लिपस्टिक और ब्लश्ड चीक्स से सटल रखा। उनका साइड पार्टीशन और सॉफ्ट कर्ल हेयरस्टाइल उन्हें और भी ग्लैमरस बना रहा था।

पति श्रीराम नेने का डैशिंग लुक

माधुरी के साथ उनके पति श्रीराम नेने भी इवेंट में काफी स्मार्ट नजर आए। उन्होंने वाइट शर्ट और ब्लैक सूट पहना, जिसके ब्लेज़र पर यूनिक डिजाइन उनकी पर्सनैलिटी को चार चांद लगा रहा था।

माधुरी का बढ़ती उम्र में फैशन इंस्पिरेशन

माधुरी दीक्षित का स्टाइल हमेशा सुर्खियों में रहता है। चाहे वह साड़ी में हो या वेस्टर्न आउटफिट में, हर बार उनका लुक यंग एक्ट्रेसेस को मात देता है। इस इवेंट में भी उन्होंने यह साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है।

माधुरी दीक्षित का यह अंदाज हर किसी के लिए इंस्पिरेशन है कि बढ़ती उम्र में भी आप स्टाइलिश और आत्मविश्वास से भरपूर नजर आ सकते हैं।

 

 

Related News