कोरोना नाम की महामारी ने एक बार फिर तहलका मचाना शुरु कर दिया है। अब इसकी चपेट में एक्ट्रेस किरण खेर आ गई हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी से एमपी ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी। किरण खेर ने दो साल पहले कैंसर को मात दी थी, अब एक बार फिर उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
किरण खेर ने ट्विटर पर लिखा- मैंने कोविड के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया है। इसलिए जो कोई भी मेरे संपर्क में आया है, कृपया अपनी जांच करवाएं। ये खबर सामने आने के बाद लोग उनके ठीक होने की कामना कर रहे हैं। याद हो कि दो साल पहले एक्ट्रेस ने ब्लड कैंसर से जंग लड़ी थी जिसमें वह कामयाब भी हो गई थी।
किरण खेर ने अपनी बीमारी को लेकर कहा था कि यह कोई खास बात नहीं है यह जिंदगी का हिस्सा है। इसलिए हर किसी को यह सीखना पड़ेगा कि ऐसे समय में आगे बढ़ते रहें और मुश्किलों का सामना करें। सांसद ने बताया था कि उन्होंने काम करना कभी नहीं छोड़ा। वह अस्पताल में भी काम कर रही थी और फोन पर काम की जानकारी ले रही थी।
किरण खेर एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं और एक्टर अनुमप खेर की पत्नी है। सिख परिवार में जन्मी किरण ने चंडीगढ़ में अपनी पढ़ाई पूरी की। चंडीगढ़ में ही उन्होंने थिएटर करना शुरू किया। फिल्मी करियर की बात करें तो साल 1973 में उन्होंने पंजाबी फिल्म 'असर प्यार दा' से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया। इसके बाद उन्होंने सरदारी बेगम फिल्म की। फिल्म देवदास से उन्हें पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों और टीवी सीरियल में काम किया। फिल्मों के अलावा किरण राजनीतिक में भी काफी एक्टिव है।