22 NOVFRIDAY2024 11:44:01 AM
Nari

Teachers Day Special: बच्चों को इन क्रिएटिव तरीकों से सिखाएं अध्यापक के लिए कार्ड बनाना

  • Edited By palak,
  • Updated: 05 Sep, 2022 01:50 PM
Teachers Day Special: बच्चों को इन क्रिएटिव तरीकों से सिखाएं अध्यापक के लिए कार्ड बनाना

आज पूरे भारत में टीचर डे धूमधाम से मनाया जा रहा है। खासकर बच्चे इस दिन को बहुत ही उत्साह से मनाते हैं। अपने फेवरेट टीचर को गिफ्ट देकर उनके द्वारा किए गए मार्गदर्शन के लिए अध्यापकों का धन्यवाद करते हैं। अगर आप भी अपने टीचर को कुछ खास उपहार देने का सोच रहे हैं तो ग्रीटिंग कार्ड बनाकर दे सकते हैं। पैरेंट्स कार्ड बनाने में बच्चों की मदद भी कर सकते हैं। मार्केट से कार्ड खरीदने की जगह घर में कुछ क्रिएटिव तरीके अपनाकर आप अपनी टीचर को स्पेशल फील करवा सकते हैं। तो चलिए बताते हैं आपको कुछ ऐसे आइडिया...

PunjabKesari

बनाएं बुक शेप कार्ड 

आप सिर्फ सिंपल ही नहीं क्रिएटिव तरीके से भी कार्ड अपनी टीचर को गिफ्ट कर सकते हैं। कलर पेपर्स के साथ आप क्रिएटिव कार्ड बना सकते हैं। कलर पेपर्स को एक बुक के जैसे रखें। इसके बीच में बच्चे टीचर के लिए एक स्पेशल मैसेज भी लिख सकते हैं। बच्चे के द्वारा लिखे गए शब्द भी टीचर को बहुत पसंद आएंगे। इस कार्ड के बीच में अगर आप चाहे तो टीचर की तस्वीर भी लगा सकते हैं। इसके बाद कार्ड को बुक के जैसे बाइंड करवाएं। इसके बाद इसमें डेकोरेशन करके टीचर को दे सकते हैं। 

PunjabKesari

अपनी क्रिएटिविटी से तैयार कार्ड 

बच्चे अपनी क्रिएटिविटी के साथ भी टीचर्स के लिए कार्ड तैयार कर सकते हैं। हैंडमेड कार्ड आप टीचर को गिफ्ट कर सकते हैं। इसके लिए आप कलर पेपर्स लें। फिर इनकी अच्छे से कटिंग कर लें। कटिंग पर आप छोटे-छोटे मैसेज अपनी टीचर के लिए लिखें। आप टीचर की कोई फेवरेट बात भी कार्ड पर लिख सकते हैं। कार्ड बनकर तैयार है टीचर को गिफ्ट करके आप उन्हें स्पेशल फील करवा सकते हैं। 

स्क्रैपबुक ग्रीटिंग कार्ड 

आप टीचर के लिए स्क्रैपबुक कार्ड तैयार कर सकते हैं। स्क्रैपबुक ग्रीटिंग कार्ड बनाना भी काफी आसान है। टीचर को आप यह कार्ड देकर स्पेशल फील करवा सकते हैं। कार्ड बनाने के लिए आपको स्क्रैपबुक का पेपर, एक पॉलिथिन, पेन, पेपर ट्रिमर और ग्लू की जरुरत पड़ेगी। 

PunjabKesari

कैसे बनाएं कार्ड? 

. कार्ड बनाने के लिए आप सबसे पहले स्क्रैपबुक पेपर को आधा फोल्ड कर लें। 
. फिर पेपर को कार्ड की शेप दें। इसके बाद पेपर पर अपना मनपसंदीदा फ्लावर या फिर केक डिजाइन बनाएं। 
. फ्लावर और केक डिजाइन को आप पेपर ट्रिमर से एक शेप में काट लें। 
. कार्ड के किनारों पर डेकोरेटिव लेस लगाएं। 
. बॉर्डर पर आप फ्लावर और केक की कटिंग चिपकाएं। 
. इसके अलावा कार्ड को और भी स्टाइलिश बनाने के लिए आप मोती भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 
. कार्ड बनकर तैयार है। कोई स्पेशल नोट लिखकर टीचर को गिफ्ट करें। 

 कॉपी शेप कार्ड 

आप टीचर को कॉपी शेप कार्ड भी बनाकर दे सकते हैं। कॉपी शेप कार्ड बनाने के लिए आप कलर पेपर्स, ग्लू, फ्लावर की अलग-अलग शेप के कटिंग्स, स्टेपलर । 

PunjabKesari

कैसे बनाएं कार्ड? 

. सबसे पहले आप कलर पेपर्स को कॉपी की तरह रखें। फिर इनका बंडल तैयार कर लें। 
. बंडल को स्टेपलर के साथ एक तरफ से स्टेप्लर लगा लें। 
. बंडल आपको कॉपी जैसा दिखेगा। 
. अब कॉपी के पहले पेज पर आप छोटे-छोटे फ्लावर काटकर लगाएं। 
. दूसरे पेज पर डेकोरेटिव मोती लगाएं। 
. अगले पेज पर टीचर के लिए स्पेशल मैसेज लिखें। 
. आपका कार्ड बनकर तैयार है। टीचर को गिफ्ट करके स्पेशल फील करवाएं। 

Related News