23 DECMONDAY2024 12:25:05 AM
Nari

कैटरीना ने अपने एक्स-लवर की गर्लफ्रेंड के लिए रखा लंच

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 24 Feb, 2020 04:13 PM
कैटरीना ने अपने एक्स-लवर की गर्लफ्रेंड के लिए रखा लंच

बॉलीवुड में प्यार निभाना सबसे मुश्किल काम माना जाता है। लेकिन उससे भी ज्यादा मुश्किल दोस्ती को सवांरना माना जाता है। इस बात को गलत साबित करते हुए बॉलीवुड की 'चिकनी चमेली' यानी कैटरीना कैफ ने अपने एक्स-लवर की गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के लिए एक खास लंच प्लान किया था। यही-नहीं इस लंच पर एक और एक्ट्रेस यानी प्रियंका चोपड़ा जोनस भी आई थी। 

PunjabKesari

आप सबको तो पता ही है कि प्रियंका चोपड़ा ने Blenders Pride Fashion Tour 2020 के लिए रैम्प वाक किया था। इस दौरान उनका भारत में दौरा लगा और वो इस मौके पर अपनी दोस्त कैटरीना के साथ कैचप न करें यह हो ही नहीं सकता है। 

PunjabKesari

वहीं आलिया भट्ट के साथ इन दोनों की डेट काफी अच्छी ही रही होगी। अगर आलिया और कैटरीना के रिश्ते की बात करें तो एक बार कैट ने कहा था - 'जब मैंने इस बारे में सोचा तो जाना कि मेरे और आलिया के रिश्ते एकदम अलग हैं। ब्रेकअप के बाद मैं आलिया के साथ अपने रिश्ते क्यों बदलूं। वह भी उसके लिए जिसे मैं डेट कर चुकी थी।'

PunjabKesari

Related News