23 DECMONDAY2024 4:28:34 AM
Nari

कोरोना काल में पति को खो चुकी महिलाओं के लिए करीना की पहल, यूं करेंगी उनकी मदद

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 19 May, 2021 11:21 AM
कोरोना काल में पति को खो चुकी महिलाओं के लिए करीना की पहल, यूं करेंगी उनकी मदद

कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप अभी भी थमा नहीं है। हालांकि नए मामलों में कमी जरूर आई है लेकिन इस वायरस ने कई परिवारों को उजाड़ दिया है। वहीं इस संकट की स्थिति में एनजीओ से लेकर सेलेब्स तक कोरोना पीड़ितों की मदद कर रहे हैं। वहीं अब एक्ट्रेस करीना कपूर भी मदद के लिए आगे आई हैं। एक्ट्रेस ने उन महिलाओं की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है जिनके पति का इस महामारी के चलते निधन हो गया है। 

करीना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उन महिलाओं को रोजगार खोजने में मदद मिल सकती है। करीना ने पोस्ट शेयर कर लिखा, 'कोई भी उन महिलाओं का दर्द नहीं समझ सकता जिन्होंने अपने पार्टनर को खो दिया है। मगर हम उनको दोबारा खड़े होने में मदद जरूर कर सकते हैं।' 

PunjabKesari

करीना द्वारा शेयर की गई कोविड विडोज नाम से रीम सेन की पोस्ट में बताया गया है कि यह वेबसाइट काउंसलिंग, मेंटरिंग और चार चरणों के जरिए महिलाओं को रोजगार देने में मदद करेगी। पूरे देश के लिए यह इनीशिएटिव लागू है। फिलहाल इसके लिए ट्राॅमा काउंसलर्स, दूर-दराज की महिलाओं तक पहुंचने के लिए एनजीओ और सरकारी संस्थाओं की मदद चाहिए। 

PunjabKesari

करीना ने आगे कैप्शन में लिखा, 'कृपया इस जानकारी को शेयर करें और किसी ऐसे व्यक्ति के साथ भी साझा करें जिसे इसकी आवश्यकता है। कोई भी वाॅलेंटियर के रूप में इस पहल में योगदान कर सकता है।' 

PunjabKesari

बता दें करीना कपूर कुछ महीनों पहलें दूसरे बेटे की मां बनीं हैं। कोरोना काल में वह अपने बच्चों का पूरा ध्यान रख रही हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होनें मुंबई में आए तूाउते तूफान के खतरे के चलते लोगों से घरों में रहने की अपील की थी।

Related News