23 DECMONDAY2024 2:57:07 AM
Nari

कंगना रनौत को मिली धमकी! संजय राउत ने कहा- मुंबई वापस मत आना

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 03 Sep, 2020 02:29 PM
कंगना रनौत को मिली धमकी! संजय राउत ने कहा- मुंबई वापस मत आना

कंगना रनौत बॉलीवुड की बेबाक क्वीन है। वह सुशांत के मुद्दे पर तो बोल ही रही हैं लेकिन बात दूसरे मुद्दों की हो तो भी वह पीछे नहीं हटती हैं। वहीं जबसे सुशांत केस में ड्रग एंगल सामने आया है तबसे कंगना के निशाने पर बी-टाउन के स्टार्स आ गए हैं और इस संबंध में कंगना ने कईं नामों का खुलासा करने के लिए भी कहा था लेकिन इसके लिए उन्होंने सुरक्षा की भी मांग की थी लेकिन वहीं अब कंगना की तरफ से दावा किया जा रहा है कि उन्हें धमकी मिल रही है।

PunjabKesari

मुझे धमकी मिली है : कंगना 

दरअसल हाल ही में कंगना ने एक ट्वीट किया और इस ट्वीट में कंगना ने ये दावा किया है कि उन्हें संजय राउत की तरफ से धमकी मिली है। शेयर किए गए ट्वीट में कंगना ने लिखा ,' शिव सेना लीडर संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और मुझसे कहा है कि मुंबई वापस न आऊं, मुंबई की गलियों में आजादी ग्रैफिटी और अब खुली धमकी, मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर जैसी फीलिंग क्यों दे रहा है?'

कईं नामों का खुलासा करना चाहती हैं कंगना 

PunjabKesari

आपको बता दें इससे पहले जब सुशांत केस में ड्रग चैट सामने आई थी तो कंगना ने बॉलीवुड पर निशाना साधा था और यह भी कहा था कि उन्हें सुरक्षा दी जाए हालांकि इस के लिए कंगना के सपोर्ट में बीजेपी नेता राम कदम भी आए थे। 

Related News