23 DECMONDAY2024 8:39:24 AM
Nari

उद्धव ठाकरे पर बरसी कंगना, कहा- तेरा घमंड टूटेगा

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 09 Sep, 2020 05:00 PM
उद्धव ठाकरे पर बरसी कंगना, कहा- तेरा घमंड टूटेगा

कंगना रनौत केंद्र सरकार द्वारा मिली सुरक्षा के साथ मुंबई पहुंच गई हैं। वहीं कंगना जैसे ही मुंबई के एयरपोर्ट पहुंची तो जहां एक तरफ करणी सेना एक्ट्रेस को सपोर्ट करती दिखीं तो वहीं दूसरी तरफ कंगना को रामदास अठावले की पार्टी का भी सपोर्ट मिला। लेकिन शिवसेना पार्टी के कुछ सदस्यों ने कंगना का विरोध किया और काले झंडे तक लहराए। 

PunjabKesari

इसी बीच अब कंगना ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए एक वीडियो शेयर किया है। शेयर की गई वीडियो में कंगना ने कहा, 'उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है कि तुमने फिल्म माफिया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़कर मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है। आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा। यह वक्त का पहिया है याद रखना हमेशा एक जैसा नहीं रहता और मुझे लगता है कि तुमने मुझ पर बहुत बड़ा एहसान किया है।'

 

कंगना आगे कहती है, 'मुझे पता तो था कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीती होगी। आज मैंने महसूस किया है और आज मैं इस देश को वचन देती हूूं कि मैं सिर्फ अयोध्या पर ही नहीं कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाऊंगी और अपने देशवासियों को जगाऊंगी। क्योंकि मुझे पता था हमारे साथ होगा तो होगा। लेकिन मेरे साथ हुआ इसका कोई मतलब है कुछ मायने हैं। उद्धव ठाकरे ये जो क्रूरता, ये जो आतंक है, अच्छा हुआ ये मेरे साथ हुआ क्योंकि इसके कुछ तो मायने हैं।'

PunjabKesari

बता दें कंगना मुंबई एयरपोर्ट से सीधा अपने घर पहुंची। उनके साथ केंद्र सरकार द्वारा दी गई वाई श्रेणी की सुरक्षा रहेगी। आपको इस समय कंगना के साथ उनकी बहन भी हैं। आपको बता दें कि केंद्र की तरफ से कंगना को जो सुरक्षा मिली है वह कंगना के मुंबई रहने तक उनके साथ रहेगी।

Related News