11 OCTFRIDAY2024 3:01:19 PM
Nari

उद्धव ठाकरे-करण जौहर पर फिर भड़कीं कंगना, कहा- मैं जीऊं या मरुं आपको बेनकाब जरूर करूंगी

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 10 Sep, 2020 11:04 AM
उद्धव ठाकरे-करण जौहर पर फिर भड़कीं कंगना, कहा- मैं जीऊं या मरुं आपको बेनकाब जरूर करूंगी

बीएमसी के कदम के बाद भी कंगना की बेबाकी खत्म नहीं हुई है। हाल ही में कंगना ने एक और बार उद्धव ठाकरे और करण जौहर पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया है और दोनों पर एक बार फिर से निशाना साधा है। आपको बता दें कि बीते कल कंगना ने एक वीडियो शेयर कर उद्धव ठाकरे पर निशाना बोला था लेकिन अब उन्होंने हाल ही में एक ट्वीट किया है और फिर से वह करण जौहर के साथ साथ उद्धव ठाकरे पर बरसीं हैं। 

PunjabKesari

मैं आपको बेनकाब जरूर करूंगी 

कंगना ने हाल ही में जो ट्वीट शेयर किया है उसमें वह लिखती हैं ,'  उधव ठाकरे और करण जौहर गैंग आओ तुम मेरे वर्कप्‍लेस को तोड़ दिया, अब मेरा घर तोड़ो, फिर मेरा चेहरा और शरीर तोड़ो, मैं चाहती हूं कि दुनिया स्पष्ट रूप से देखे कि आप वैसे भी क्या करते हैं, चाहे मैं जीऊं या मरूं, मैं आपको बेनकाब कर दूंगी।

स्टार्स कर रहे सपोर्ट 

PunjabKesari

वहीं आपको बता दें कंगना को लगातार स्टार्स सपोर्ट कर रहे हैं और वह बीएमसी के इस कदम की कड़ी निंदा कर रहे हैं। कल बीएमसी ने तोड़ फोड़ कर कंगना के ऑफिस को काफी हद तक नष्ट कर दिया था लेकिन इसके बाद हाई कोर्ट के कहने पर बीएमसी ने तोड़ फोड़ रोक दी थी जिसके बाद कंगना ने उधव ठाकरे सरकार पर जमकर निशाना साधा था। 

Related News