10 JANSATURDAY2026 7:05:11 AM
Nari

संसद से लेकर एयरपोर्ट तक, kangana का देसी फैशन क्यों बन रहा है चर्चा का विषय?

  • Edited By Monika,
  • Updated: 09 Jan, 2026 04:30 PM
संसद से लेकर एयरपोर्ट तक, kangana का देसी फैशन क्यों बन रहा है चर्चा का विषय?

नारी डेस्क : अभिनेत्री से राजनेता बनीं कंगना रनौत एक बार फिर अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में हैं। मशहूर फैशन इंस्टाग्राम हैंडल डाइट सब्या ने कंगना को “सबसे मौलिक और विवादास्पद स्ट्रीट स्टाइल स्टार” बताया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनके फैशन को लेकर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। कंगना रनौत की फैशन समझ—जिसमें खूबसूरत हथकरघा साड़ियां, क्लासिक एक्सेसरीज और उनका अनोखा स्टाइल शामिल है। आज पारंपरिक फैशन पर उनके प्रभाव को लेकर नई बहस छेड़ रही है।

संसद में भी चर्चा में रहा कंगना का पहनावा

राजनीति में कदम रखने के बाद से ही कंगना रनौत के संसद में पहने गए आउटफिट्स लगातार सुर्खियों में रहे हैं। हालांकि, उनका सुरुचिपूर्ण फैशन सेंस कोई नई बात नहीं है। एयरपोर्ट पर हर्मेस बैग, पारंपरिक बुनाई वाले कपड़े और क्लासी साड़ियां कंगना का हर लुक पहले से ही उनकी पहचान रहा है।

PunjabKesari

डाइट सब्या का सवाल: क्या कंगना सबसे मौलिक स्टाइल आइकन हैं?

6 जनवरी को डाइट सब्या ने एक पोस्ट शेयर करते हुए सवाल किया, क्या कंगना रनौत सबसे मौलिक (और विवादास्पद) स्ट्रीट स्टाइल स्टार हैं? इस पोस्ट में संसद के दौरान ली गई कंगना की कई तस्वीरें साझा की गईं, जिनमें वह शानदार पारंपरिक परिधानों में नजर आ रही हैं और उनकी टाइमलेस स्टाइल साफ झलकती है।

यें भी पढ़ें : महिलाएं सावधान! सर्दियों में अचानक बढ़ गया कमर दर्द, कहीं L3, L4, L5 की समस्या तो नहीं

‘उधार नहीं, स्टाइल नहीं, दिखावे के लिए नहीं’

कंगना की साड़ियों को लेकर डाइट सब्या ने लिखा, बेहतरीन हथकरघा साड़ियों से लेकर हर साइज के हर्मेस बैग्स (बर्किन, केली आदि) तक उनका हर लुक फैशन के लिहाज से बिल्कुल सटीक है। सबसे खास बात यह है कि ये साड़ियां बेहद निजी लगती हैं। न उधार ली हुई, न स्टाइल की हुई और न ही दिखावे के लिए कहीं से मंगवाई गई।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by DietSabya® (@dietsabya)

उन्होंने कंगना की स्टाइलिंग को विस्तार से समझाते हुए लिखा, कॉलर वाले ब्लाउज के ऊपर हिमाचली स्वेटर, ब्रोग्स के साथ साड़ी सब कुछ सहज और स्वाभाविक लगता है। कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं, कोई पीआर नहीं। आप उनकी राजनीति से असहमत हो सकते हैं, लेकिन उनके शॉल और साड़ी के चुनाव से असहमत होना मुश्किल है।

साड़ी, स्वेटर और हर्मेस बैग कंगना का सिग्नेचर स्टाइल

इन तस्वीरों से कंगना रनौत के निजी वॉर्डरोब में मौजूद साड़ियों के विशाल कलेक्शन की झलक मिलती है, खासकर उनके विंटर लुक्स की। संसद के विभिन्न सत्रों के दौरान वह छह गज की साड़ियों को ट्रेंच कोट, ब्रोग्स, लोफर्स, सनग्लासेस और हर्मेस बैग के साथ स्टाइल करती नजर आई हैं। पारंपरिक ब्लाउज की जगह कार्डिगन या निट स्वेटर, न्यूनतम मेकअप और सादा हेयरस्टाइल—कंगना की यह स्टाइलिंग उनकी सहज सुंदरता और आत्मविश्वास को और उभारती है।

PunjabKesari

इंटरनेट ने कैसे किया रिएक्ट?

डाइट सब्या की इस राय से इंटरनेट पर कई लोग सहमत नजर आए।
एक यूजर ने लिखा, “वह बेहद खूबसूरत हैं और फैशन के मामले में कमाल कर रही हैं।”
एक अन्य ने कहा, “वह सच में अद्भुत हैं।”
एक प्रशंसक ने लिखा, “उन्होंने साड़ी को फिर से हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बना दिया।”
वहीं किसी ने टिप्पणी की, “इट गर्ल ट्रेंड से पहले ही वह द इट गर्ल थीं।”
एक यूजर ने लिखा, “उनके स्टाइल में हमेशा चंडीगढ़ और हिमाचली प्रभाव साफ दिखता है।”

यें भी पढ़ें : थायराइड से परेशान हैं तो लगातार 66 दिन पीएं ये चाय!

फैशन से आगे, एक सांस्कृतिक बयान?

एक दिलचस्प टिप्पणी में एक यूजर ने लिखा, इंदिरा गांधी ने राजनीति में हथकरघा साड़ियों का समर्थन किया, सोनिया गांधी ने इसे चुपचाप आगे बढ़ाया और अब कंगना इसे सहजता से पहनती हैं। ठीक वैसे ही जैसे मोदी नेहरू की राजनीति को नकारते हैं, लेकिन नेहरू जैकेट को अपनाते हैं। सत्ता केवल विचारधाराओं में नहीं, बल्कि दृश्य प्रतीकों में भी निहित होती है।

Related News