08 DECMONDAY2025 10:09:07 PM
Nari

30 दिन में 10 KG वजन घटाया, स्टेज शो पर गिर पड़ीं K-Pop स्टार ह्यूना, इस बीमारी के कारण हुआ ऐसा

  • Edited By Monika,
  • Updated: 17 Nov, 2025 01:26 PM
30 दिन में 10 KG वजन घटाया, स्टेज शो पर गिर पड़ीं K-Pop स्टार ह्यूना, इस बीमारी के कारण हुआ ऐसा

नारी डेस्क : K-Pop इंडस्ट्री की मशहूर स्टार ह्यूना (HyunA) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्टेज पर अचानक गिर जाती हैं। यह घटना मकाऊ के Waterbomb 2025 Festival के दौरान हुई, जहां वह अपने सुपरहिट गाने ‘Bubble Pop!’ पर परफॉर्म कर रही थीं। अचानक बेहोश होकर गिरने के बाद बैकअप डांसर्स और सिक्योरिटी स्टाफ तुरंत उन्हें बैकस्टेज ले गए।

30 दिन में 10 किलो वजन घटाया, सेहत पर पड़ा असर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ह्यूना ने एक महीने में लगभग 10 किलो वजन कम किया, जिसने उनकी हेल्थ को बुरी तरह प्रभावित किया। तेज़ी से वजन गिराने के कारण उन्हें न्यूट्रिशनल डेफिशिएंसी, कमजोरी और चक्कर जैसी समस्याएं होने लगीं। बताया जा रहा है कि अक्टूबर में उनके वजन बढ़ने पर प्रेग्नेंसी की अफवाहें फैली थीं, जिसके बाद उन्होंने सख्त डाइट शुरू कर दी। 4 नवंबर को उन्होंने वजन 49 किलो होने की फोटो भी शेयर की थी। लेकिन इतना तेज़ वजन कम होना बेहद खतरनाक माना जाता है।

PunjabKesari

इमोशनल पोस्ट में मांगी माफी

वायरल वीडियो के बाद ह्यूना ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा—“मैं बेहद शर्मिंदा हूं… मुझे नहीं पता स्टेज पर क्या हुआ। मैं अपनी पूरी कोशिश करना चाहती थी। मकाऊ के फैंस और A-ings को दुखी करने का मुझे बहुत अफसोस है। लेकिन मैं ठीक हूं, चिंता मत करें। मैं अपनी स्टैमिना बढ़ाऊंगी।” उनके मैनेजमेंट ने भी बताया कि ह्यूना अभी आराम कर रही हैं और मेडिकल सुपरविजन में हैं।

यें भी पढ़ें : अनुष्का शर्मा को पसंद है ये अनोखी डिश! नाम सुनते ही अमिताभ बच्चन ने सिकोड़ी नाक – कहा ये...

वासोवागल सिंकोप’ (Vasovagal syncope) ने फिर दिया धोखा

Korean Times के मुताबिक, ह्यूना को वासोवागल सिंकोप नाम की कंडीशन है, जिसका 2020 में डायग्नोसिस हुआ था। यह समस्या तब होती है जब शरीर पर स्ट्रेस बढ़ जाए, ज्यादा थकान हो, बॉडी डिहाइड्रेट हो या सख्त डाइटिंग की जाए। इस स्थिति में ब्लड प्रेशर और हार्ट रेट अचानक गिर जाता है, जिससे व्यक्ति बेहोश हो सकता है। यह जानलेवा नहीं होता, लेकिन लक्षणों को नजरअंदाज करना खतरनाक है।

PunjabKesari

ह्यूना का वर्क फ्रंट

ह्यूना का करियर हमेशा से उतार-चढ़ाव से भरा रहा है।
2007: Wonder Girls से डेब्यू, लेकिन हेल्थ इश्यू के कारण ग्रुप छोड़ा
2009: 4Minute के साथ वापसी, बनीं K-Pop की “Sexy Icon”
2012: PSY के ‘Gangnam Style’ में दिखीं, global पहचान मिली
2018: Don के साथ रिलेशन पब्लिक करके इंडस्ट्री के सख्त नियमों को तोड़ा
2019: PSY के लेबल P Nation से जुड़ीं
2024–25: Yong Jun-hyung से शादी की
ह्यूना हमेशा अपनी रेजिलिएंस, पावरफुल परफॉर्मेंस और सेल्फ-एक्सप्रेशन के लिए जानी जाती हैं।

Related News