कोरोना का कहर फिलहाल जारी है लेकिन कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में अब धीरे-धीरे ढील दी जा रही है। कोरोना के कारण जब पूरे देश में लॉकडाउन लगा था तब सबसे ज्यादा मुश्किल प्रवासी मजदूरों को आई थी। मजदूरों को मजबूर होकर अपने घरों तक पैदल चलना पड़ा था। वहीं इसी बीच ज्योति कुमारी जिसने अपने बीमार पिता के साथ साइकिल पर 1200 किलोमीटर का सफर तय किया और इस घटना के बाद हर कोई ज्योति का मुरीद हो गया यहां तक की ट्रंप की बेटी ने भी ज्योति के इस काम के बाद उसकी जमकर तारीफ की ।
ज्योति पर बनेगी फिल्म
ज्योति के इस कदम की सभी ने खूब सहारना की थी जिसके बाद खबरें ये आई थी कि उन पर अब फिल्म बनेगी। पहले ये साफ नहीं था कि उस फिल्म में कौन लीड रोल प्ले करेगा। वहीं अब खबरों की माने तो ज्योति पर जो फिल्म बनने जा रही है उसमें वो खुद ही लीड रोल प्ले करेगी।
फिल्म का टाइटल होगा आत्मनिर्भर
खबरों की माने तो ज्योति पर जो फिल्म बनने जा रही हैं उस फिल्म का टाइटल आत्मनिर्भर होगा। इस फिल्म में ज्योति की कहानी पर तो फोक्स किया ही जाएगा साथ ही सिस्टेमैटिक इश्यूज पर भी फोकस किया जाएगा।
इन भाषाओं में आएगी फिल्म
वहीं आपको फिल्म की हिंदी, अंग्रेजी और मैथिली भाषाओं के साथ-साथ अन्य भाषाओं में इसकी डबिंग की जाएगी।