15 NOVFRIDAY2024 3:28:55 AM
Nari

जब  फैशन आइकॉन मलाइका अरोड़ा पर भारी पड़ी जाह्नवी कपूर की हॉटनेस

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 16 Sep, 2021 03:28 PM
जब  फैशन आइकॉन मलाइका अरोड़ा पर भारी पड़ी जाह्नवी कपूर की हॉटनेस

मलाइका अरोड़ा अपने शानदार ड्रेसिंग सेंस को लेकर अच्छे-अच्छों को मात देती है।  उनका ड्रेसिंग स्टाइल कभी भी फेल नहीं होता है। वह बेहद ही खूबसूरती से अपने आउटफिट कैरी करती हैं। साड़ी हो, सूट हो या फिर लहंगा चोली, मलाइका हर आउटफिट में कमाल की लगती है। हालांकि एक वक्त ऐसा भी आया था जब 23 साल छोटी जाह्नवी कपूर ने अपने बोल्ड लुक से मलाइका को मात दे दी थी। 

PunjabKesari

ये किस्सा है 2019 का, जब अनिल कपूर ने अपने घर में एक ग्रैंड पार्टी की थी। इस पार्टी में  करिश्मा कपूर, अनुष्का शर्मा, जाह्नवी कपूर और मलाइका अरोड़ा समेत कई बडी हस्तियां शामिल हुई थी। अपने बॉयफ्रेंड यानी कि अर्जुन कपूर के घर पहुंचीं मलाइका अरोड़ा ने  फेमस फैशन डिज़ाइनर अनामिका खन्ना के कलेक्शन से धोती-टॉप एंड लेयरिंग के लिए लॉन्ग जैकेट पहनी थी। 

PunjabKesari
वहीं अपने चाचा की पार्टी के लिए श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने इंडियन फेमस फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से वाइट कलर की साड़ी पहनी थी, जिसमें किसी तरह की कोई एम्ब्रोइडरी नहीं की थी। जाह्नवी ने इस स्टाइलिश लुक ने पार्टी की पूरी लाइमलाइट छीन ली थी। 

PunjabKesari
जाह्नवी ने साड़ी के उपर किसी भी तरह की कोई हेवी ऑक्सिडाइज़्ड जूलरी कैरी नहीं की थी बल्कि कानों में सिल्वर झुमकों की एक जोड़ी डाली थी। हालांकि मलाइका की ड्रेस का रंग काफी अट्रैक्टिव था। उन्होंने अपने ओवरऑल लुक को इस तरह से स्टाइल किया था कि उनके कपडे़ एकदम बढ़िया से हाइलाइट हों।\

PunjabKesari

अपने इस लुक के साथ मलाइका ने कानों में उन्होंने बड़े-बड़े झुमके डाले थे, जिसके साथ बोल्ड रेड लिप्स काफी बढ़िया लग रहे थे। यह पहली बार नहीं है जब मलाइका से 23 साल छोटी जाह्नवी ने कपड़ों के मामलों में उन्हे टक्कर दी है।  पहली भी कई बार  जाह्नवी अपने भाई की ग्रलफ्रैंड की तरह अपने ऐब्स फ्लॉन्ट करते देखी गई  है। 

Related News