23 DECMONDAY2024 3:37:09 AM
Nari

इरफान को याद कर भावुक हुई सुतापा, पोस्ट कर लिखा- फिर मिलेंगे..बातें करेंगे

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 30 May, 2020 11:40 AM
इरफान को याद कर भावुक हुई सुतापा, पोस्ट कर लिखा- फिर मिलेंगे..बातें करेंगे

इरफान खान को इस दुनिया को अलविदा कहे एक महीना हो गया है लेकिन उनकी यादों को भुला पाना बहुत मुशिकल है। उनके फैंस आज भी उन्हें बेहद याद करते हैं वहीं पत्नी सुतापा के लिए ये समय सबसे कठिन है। पति के जाने के बाद पत्नी की जिंदगी बेरंग हो जाती है और इरफान के गुजर जाने के एक महीने बाद पत्नी सुतापा को उनकी फिर याद आई और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी साझा की।

PunjabKesari

पोस्ट कर लिखा फिर मिलेंगे.. बातें करेंगे

PunjabKesari

सुतापा ने अपने आधिकारिक फेसबुक अंकाउट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और उन तस्वीरों को शेयर कर सुतापा ने लिखा, ' यहां से बहुत दूर हर सही और गलत के आगे एक खाली मैदान है मैं वहां मिलूंगी ...तुम्हें जब हमारी आत्मा घास पर चैन से लेटेगी और दुनिया बातें करके थक चुकी होगी। ये बस कुछ ही समय की बात है। मिलेंगे बातें करेंगे। तुमसे दोबारा मिलने तक।'

इरफान का परिवार जहां उन्हें भूला नहीं पा रहा है वहीं उनके फैंस भी उन्हें रोज याद करते हैं वे एक अच्छे कलाकार थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

Related News