22 NOVFRIDAY2024 9:40:22 PM
Nari

Memories : मिथुन की तरह बाल कटवाते थे इरफान, देखिए कुछ अनदेखी तस्वीरें

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 29 Apr, 2020 05:18 PM
Memories : मिथुन की तरह बाल कटवाते थे इरफान, देखिए कुछ अनदेखी तस्वीरें

बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता इरफान खान की मौत की खबर ने सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को ही शोक में डाल दिया है। 2018 में उनको न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर हुआ था जिसके बाद से ही इरफान की तबीयत कुछ ठीक नही थी। इरफान खान की मौत पर ऐसा महसूस हो रहा है कि कोई दिग्गज कलाकार नहीं बल्कि किसी अपने को खो दिया हो। ऐसा महसूस भी क्यों न हो, इरफान ना सिर्फ बेहतरीन कलाकार थे बल्कि हर किसी के दिल के भी करीब थे।

PunjabKesari

इरफान के परिवार में उनकी पत्नी सुतापा और उनके दो बेटे है। इरफान वो कलाकार थे जिनका बॉलीवुड में कोई गॉड फादर नही था। वह अपने दम पर जीरो से हीरो बने थे। बता दें कि मुस्लिम पठान परिवार से ताल्लुक रखने वाले इरफान का जन्म जयपुर में हुआ। इरफान की आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम थी। बॉलीवुड जगत में उनका योगदान कम नहीं था। इरफान खान को कई बड़े पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। बेहतीन अभिनय के लिए उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। 

तो चलिए इमरान की यादों को एक बार फिर से ताजा किया जाए और उनकी जर्नी को देखें

इरफान खान का बचपन जयपुर में ही बीता

PunjabKesari

PunjabKesari

राजेश खन्ना को खूब फॉलो करते थे इरफान खान

PunjabKesari

PunjabKesari

इरफान की हमेशा से इच्छा थी कि बड़े होकर उनके बाल मिथुन चक्रवर्ती की तरह दिखें इसलिए वो उनकी तरह बाल कटवाते थे

 

PunjabKesari

टेलीविजन धारावाहिक से की अपने करियर की शुरूआत

PunjabKesari

पहली फिल्म सलाम बॉम्बे में अभिनय करते इरफान

PunjabKesari

PunjabKesari

अपनी पत्नी सुतापा सिकदर के साथ

PunjabKesari

इरफान की सुपरहिट फिल्म लंच बॉक्स 

PunjabKesari

अपनी आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम में इरफान खान

PunjabKesari

आखिर में इरफान हम सब को अलविदा कह गए लेकिन उनका मुस्कुराता चेहरा, उनकी यादें, बातें व काम ताउम्र लोगों को याद रहेगा।

Related News