22 NOVFRIDAY2024 8:33:34 AM
Nari

Hair Care: चावल के पानी से बढ़ाएं बालों की चमक

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 19 Feb, 2020 11:44 AM
Hair Care: चावल के पानी से बढ़ाएं बालों की चमक

चावल के पानी यानि माड़ को अक्सर लोग बेकार समझ फेंक देते हैं। मगर, चावल का पानी आपके बालों के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है। इससे ना सिर्फ बालों का झड़ना कम होता है बल्कि वो जड़ों से मजबूत भी होते हैं। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि किस तरह आप चावल के पानी का इस्तेमाल करके लंबे, घने व शाइनी बाल पा सकते हैं।

चावल के पानी से पाएं शाइनी, सिल्की व मजबूत बाल...
स्टेप 1:

सबसे पहले बालों की लंबाई के हिसाब से चावल लें और इसे अच्छी तरह पानी से धो लें। अब एक कंटेनर में चावल भिगोकर उसे 24 घंटे के लिए भिगो दें।

PunjabKesari

स्टेप 2:

अब बालों को अच्छी तरह शैंपू करें, ताकि उसमें मौजूद ऑयल व गंदगी अच्छी तरह निकाल जाए।

स्टेप 3:

अब स्प्रे बोतल में चावल का पानी डालकर उसे बालों पर छिड़के। आप चाहें तो कॉटन की मदद की मदद से इसे जड़ों में लगा भी सकते हैं। इसे लगाने के बाद हल्के हाथों से मसाज करें। इसे कम से कम 1 घंटे के लिए छोड़ दें।

PunjabKesari

स्टेप 4:

अब बालों को अच्छी तरह शैंपू से धो लें। बालों में कंडीशनर करना ना भूलें।

कितनी बार करें इस्तेमाल?

इसे हफ्ते में कम से कम 3 बार इस्तेमाल करें। अगर आप बिजी रहते हैं तो हफ्ते में 1-2 बार तो जरूर लगाएं।

क्यों फायदेमंद है चावल का पानी?

इसमें एंटीऑक्सिडेंट, फेरुलिक एसिड, मिनरल्स व विटामिन्स भी होते हैं, जिससे आप ना सिर्फ बालों की ग्रोथ बढ़ती है बल्कि उनका टूटना भी कम होता है। इससे बालों को जड़ों से पोषण मिलता है और स्कैल्प में भी नमी बनी रहती है। इससे बालों की ग्रोथ बेहतर तरीके से होती है। साथ ही इससे बाल मजबूत, शाइनी व सिल्की भी होते हैं।

PunjabKesari

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News