22 NOVFRIDAY2024 12:15:23 PM
Nari

बचे हुए चावलों से फटाफट बनाएं डिनर, यहां जानिए Imli Rice की रेसिपी

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 27 Oct, 2023 02:00 PM
बचे हुए चावलों से फटाफट बनाएं डिनर, यहां जानिए Imli Rice की रेसिपी

अक्सर घरों में चावल ज्यादा बन जाते हैं और फ्रिज में रखने पड़ते हैं। बासी चावल किसी को खाने का मन भी नहीं करता है। लेकिन चावल को फेंकने के बजाए आप इससे टेस्टी डिनर बना सकते हैं। खट्टे- मीठे चावल क्या आपने कभी ट्राई किए हैं। इमली वाले चावल साउथ इंडिया में बहुत ज्यादा फेमस है। आइए आपको बताते हैं टेंगी टेस्टी इमली राइस की रेसिपी....

PunjabKesari

सामग्री

चावल- 2 कप उबले हुए
उड़द दाल धुली- एक बड़ी चम्मच
मूंगफली भुनी हुई- आधा कप
इमली का पेस्ट- 4 बड़े चम्मच
हरी मिर्च- 2 कटी
गुड़- 1 चम्मच
हल्दी पाउडर- आधा चम्मच
राई- 1 छोटा चम्मच
हींग- 1 चुटकी
लाल मिर्च- 2 सूखी
करी पत्ता- 4-5
नमक स्वाद के हिसाब अनुसार
ऑयल

इमली राइस की रेसिपी

1. सबसे पहले चावल के ऊपर हल्दी और नमक छिड़कर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
2. अब पैन को गर्म करें और उसमें उड़द दाल और मूंगफली दाने मीडियम फ्लेम में फ्राई करें।
3. इसमें करीब 1 मिनट तक फ्राई जैसा कर लें।
4.अब इसमें हींग, गुड़ और इमली का पेस्ट डाल दें। नमक डाल के सभी चीजों को मिक्स कर लें।
5.अब तैयार मिक्सचर को गाढ़ा होने तक पका लें।
6. अब इसमें हल्दी लगे चावल डाल दें और अच्छे तरह मिलाएं।
7.इमली वाले टेस्टी चावल बनकर तैयार करें। 

PunjabKesari

Related News