25 JANSUNDAY2026 6:30:15 PM
Nari

अगले 48 घंटे इन 21 जिलों में होगी भारी बारिश, तेज हवाओं के साथ IMD ने जारी किया हाई अलर्ट

  • Edited By Monika,
  • Updated: 25 Jan, 2026 04:36 PM
अगले 48 घंटे इन 21 जिलों में होगी भारी बारिश, तेज हवाओं के साथ IMD ने जारी किया हाई अलर्ट

नारी डेस्क : मध्य प्रदेश इन दिनों कड़ाके की ठंड की चपेट में है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी का प्रभाव अब प्रदेश के मौसम पर साफ दिखाई देने लगा है। खासकर उत्तर और मध्य हिस्सों में घना कोहरा, कोल्ड-डे जैसे हालात और तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश के 21 जिलों में अगले 48 घंटों के दौरान भारी बारिश, तेज हवाओं और घने कोहरे का हाई अलर्ट जारी किया है।

मावठी बारिश से बदलेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार 27 और 28 जनवरी से प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। उत्तर भारत में सक्रिय दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन, लो-प्रेशर एरिया और ट्रफ लाइन के कारण मध्य प्रदेश में मावठी बारिश की स्थिति बन रही है। बीते 24 घंटों में ग्वालियर-चंबल अंचल के कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की जा चुकी है।

27 जनवरी को इन जिलों में बारिश की चेतावनी

27 जनवरी को भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन, विदिशा, सागर, श्योपुर, शिवपुरी, शाजापुर, अशोकनगर, आगर मालवा, भिंड, मुरैना, दतिया, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, रतलाम, राजगढ़, गुना, मंदसौर और नीमच में बारिश की संभावना जताई गई है।

यें भी पढ़ें : अलसी के बीज किन लोगों को नहीं खाने चाहिए? फायदे से पहले जान लें ये जरूरी बातें

28 जनवरी को इन जिलों में रहेगा अलर्ट

28 जनवरी को जबलपुर, विदिशा, शहडोल, सिंगरौली, सीधी, सतना, सागर, रायसेन, मैहर, मऊगंज, छतरपुर, टीकमगढ़, रीवा, पन्ना, दमोह, कटनी, नरसिंहपुर और उमरिया में मावठी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

तेज हवाओं ने बढ़ाई सर्दी

प्रदेश के कई शहरों में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया है। मंदसौर सबसे ठंडा शहर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं राजगढ़ में 7.4, नीमच के मरुखेड़ा में 7.9, कल्याणपुर में 8.2, पचमढ़ी में 8.2 और कटनी के करौंदी में 9.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ। भोपाल और इंदौर में भी अचानक ठंड बढ़ने से लोग ठिठुरते नजर आए।

यें भी पढ़ें : अफगानिस्तान की लड़कियों की मां बनने की उम्र कितनी है? फर्टिलिटी रेट जानकर रह जाएंगे हैरान

मौसम विभाग की लोगों को सलाह

मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। घने कोहरे और ठंड के कारण सुबह और रात के समय यात्रा करते समय विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है। वाहन चालकों को धीमी गति से चलने, फॉग लाइट का इस्तेमाल करने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है।

Related News