06 APRSUNDAY2025 12:05:39 PM
Nari

IIT बाबा उर्फ अभय सिंह की गिरफ्तारी: आत्महत्या करने की कोशिश की या कुछ और था मामला?

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 04 Mar, 2025 12:33 PM
IIT बाबा उर्फ अभय सिंह की गिरफ्तारी: आत्महत्या करने की कोशिश की या कुछ और था मामला?

 नारी डेस्क: आईआईटी वाले बाबा अभय सिंह को जयपुर पुलिस ने गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बाबा आत्महत्या करने वाले हैं। हालांकि, जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो अभय सिंह ने बताया कि वह गांजा पीते हैं और नशे की हालत में उन्होंने ऐसा कुछ कहा होगा।

पुलिस ने क्या कहा 

एनडीपीएस एक्ट के तहत गांजा रखना अपराध है, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया, लेकिन क्योंकि गांजा की मात्रा कम थी, उन्हें पूछताछ के बाद जमानत मिल गई। अभय सिंह का कहना है कि उनके बारे में गलत खबरें फैलाई जा रही हैं, और उन्होंने आत्महत्या की कोई कोशिश नहीं की थी। उनका कहना था कि सोशल मीडिया पर कुछ अजीब पोस्ट करने के कारण उनके समर्थकों ने पुलिस को जानकारी दी थी।

इससे पहले भी अभय सिंह विवादों में रहे हैं। एक बार उन्होंने नोएडा के न्यूज चैनल के इंटरव्यू के दौरान आरोप लगाया था कि उनके साथ मारपीट की गई थी, जिसके बाद वह धरने पर बैठ गए थे।

ये भी पढ़ें: IIT बाबा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गांजा मामले में पूछताछ जारी

भविष्यवाणी को लेकर पलटी मारी थी

कुछ दिन पहले एक भविष्यवाणी को लेकर भी वह चर्चा का विषय बने थे। आए दिन वह किसी न किसी विवाद में घिर ही जाते हैं। एक यूट्यूबर से कॉल पर बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, "हम तो ऐसे ही खेलते हैं, हम हमारे लिए खेलते हैं। कभी भी किसी की प्रेडिक्शन-विडिक्शन (भविष्यवाणी) में विश्वास नहीं करना चाहिए। अपना दिमाग यूज़ करो न।" इससे साफ है कि आईआईटी बाबा अब भविष्यवाणियों को लेकर एक नई सोच रख रहे हैं और लोगों से अपनी खुद की सोच पर विश्वास करने की अपील कर रहे हैं।

अभय सिंह महाकुंभ के दौरान सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध हुए थे और उनका दावा है कि उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई की है। अब वह बाबा के रूप में जाने जाते हैं।
 
 

 
 

Related News