ड्रामा क्वीन राखी सावंत का वैसे तो विवादों से पुराना नाता है, लेकिन इस बार वह बीना कुछ करे सुर्खियों में आ गई। मुंबई ही नहीं अब तो पंजाब में भी राखी सावंत का नाम चलता है। आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाबी की राजनीति का राखी सावंत बताकर विवाद इतना बढ़ा दिया कि अब राखी के पति को भी बीच में आना पडा।
राखी ने एक ट्वीट पोस्ट करते हुए इसे अपने पति रितेश का ट्वीट बताया है। इस ट्वीट में लिखा है कि कृपया अपने राजनीतिक फायदे के लिए किसी का पर्सनल लाइफ खराब न करें। इसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए कहा गया कि- कृपया अपने विधायक को एजुकेट करें, नहीं तो अगर मैंने शिक्षित किया तो कहीं भी 'आप' नहीं दिखेगा।
एक और ट्वीट में रितेश ने लिखा कि मिस्टर राघव, कृपया इसे चेतावनी ही समझिए। अगर आपने अपने राजनीतिक विवाद में आगे से कभी भी मेरी पत्नी का नाम लिया, तो आपको कानूनी नोटिस का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ ही मैं यह भी सुनिश्चित करूंगा कि आप आगे से कभी चुनाव ना जीत पाएं, क्योंकि आप किसी का नाम खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।
राखी ने इस ट्वीट के बाद इंस्टाग्राम पर लिखा- मेरे पति ने राघव चड्ढा को जवाब दिया। मुझे अभी तक अकेले जान कर लोग सताते थे। आज ये कहते हुए मेरे आंखो में आंसू आ गए कि आज मेरा भी कोई है, जो मेरे मान सम्मान के रक्षा के लिए खड़ा है। धन्यवाद मेरे प्यारे पति रितेश।'
दरअसल आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने हाल ही में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिद्धू को पंजाब की राजनीति का 'राखी सावंत' बताया था। इस पर राखी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा थ कि राघव चड्ढा मुझसे और मेरे नाम से दूर रहो। जो मिस्टर चड्ढा हो ना, मेरा नाम लोगे ना तुम्हारा चड्डा उतार दूंगी।