26 APRFRIDAY2024 12:04:53 PM
Nari

हर रूम के लिए चूज करें अलग कारपेट

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 01 Jan, 2019 12:53 PM
हर रूम के लिए चूज करें अलग कारपेट

घर को सजाने के लिए लोग अलग-अलग एक्सेसरीज का इस्तेमाल करते हैं जिनमें से एक है कारपेट यानी कालीन। यह न केवल फर्श को गंदा होने से बचाते है बल्कि वॉर्म महसूस भी करवाते है। सर्दियों में अधिकतर लोग हर रूम के लिए अलग-अलग कारपेट का इस्तेमाल करते है जो न केवल आराम व सुकून देते है बल्कि घर की शोभा भी बढ़ाते है। आज हम आपको डिफरैंट तरह के कारपेट आइडिया देेंगे। अगर आप भी अपने बेडरूम से लेकर स्टडी रूम को यूनिक दिखाने में मदद करेंगे। 


लिविंग रूम को दें कंफर्ट लुक

अगर आप वॉल-टू-वॉल कारपेट यानी एक दीवार से दूसरी दीवार तक फुल साइज चाहते है तो लिविंग रूम एरिया को पहले माप लें। लिविंग रूम के लिए सिसाल कारपेट बेस्ट रहेगा। एक तो यह वॉल-टू-वॉल होते है, दूसरे इन्हें साफ करना भी आसान है। दरअसल, यह गंदगी को एब्जॉर्ब करते है। इसके अलावा आप सिर्फ सीटिंग एरिया लिए कारपेट चूज करना चाहती है तो कश्मीरी या शेग कारपेट बेस्ट ऑप्शन है। 

PunjabKesari, Nari, Living Room carpet image, carpet design Image

PunjabKesari, Nari, Living Room carpet image, carpet design Image

PunjabKesari, Nari, Living Room carpet image, carpet design Image

डाइनिंग एरिया को दें रिच लुक

डाइनिंग एरिया का इंटीरियर खूबसूरत होना बेहद जरूरी है। इंटीरियर के साथ कारपेट पर भी ध्यान देना जरूरी है। डाइनिंग के लिए हाई और लो पाइल कारपेट चूज करें जो न्यूड या पैस्टल शेड्स में हो। इससे डाइनिंग एरिया को रिच लुक तो मिलेगा साथ ही वह बड़ा भी दिखेगा। 

PunjabKesari, Nari, carpet for dining room, Carpet design Image

बेडरूम को दें कूज़ी लुक 

बेडरूम ऐसी जगह है जहां हम दिनभर के थकान के बाद चैन की नींद लेते है। इसलिए इस रूम का माहौल ऐसा बनाना जरूरी है जो मन को सुकून व शांति पहुचाएं। अगर बात कारपेट की करें तो इस एरिया के लिए लो-पाइल या वूल कारपेट चूज करें और इनका कलर हमेशा लाइट ही सिलेक्ट करें। यह आपके बेडरूम को कूज़ी लुक देंगे और इन्हें साफ करना भी आसान काम है। 

PunjabKesari, Nari, carpet for dining room, Carpet design Image

स्टडी रूम को दें विंटेज लुक

स्टडी रूम को विंटेज लुक देने के लिए सिल्क या कश्मीरी कारपेट इस्तेमाल करें। इन कालीन में आप डार्क कलर जैसे मेहरुन, ब्राउन और गोल्डन चुन सकते है जो आपको वॉर्म फील भी करवाएंगे। 

PunjabKesari, Nari, carpet for dining room, Carpet design Image

Related News