19 APRFRIDAY2024 5:51:10 AM
Nari

लिविंग रूम को दिखाना है अट्रैक्टिव तो कभी न करें ये 7 गलतियां

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 06 Jun, 2018 05:23 PM
लिविंग रूम को दिखाना है अट्रैक्टिव तो कभी न करें ये 7 गलतियां

घर में लिविंग रूम का अहम रोल होता है क्योंकि जब भी घर में कोई मेहमान आता है तो उसे लिविंग रूम में बिठाया जाता है। अगर लिविंग रूम ही खास तरीके से न सजा हो तो पूरी घर की सजावट मेहमान के सामने खास अहमियत नहीं रखती। घर के साथ-साथ लिविंग रूम की सजावट करते समय कई बातों का ध्यान रखना जरूरी होती है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी आम गलतियों के बारे मे बताने जा रहे हैं, जिसे आप डैकोरेशन करते समय कर देते हैं। इन बातों का ख्याल रखकर आप लिविंग रूम की सजावट और भी अच्छे से कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं लिविंग रूम की सजावट करते समय आपको किन बातों पर ध्यान देना चाहिए।
 

लिवंग रूम में रोशनी की सही व्यवस्था


अगर आपके  लिविंग रूम में रोशनी की सही व्यवस्था नहीं की गई है तो वह आपकी कमरे की सजावट भी खराब कर देगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि लिविंग रूम की छत के ऊपर एक लाइट न लगाएं। आप लिविंग रूम सीलिंग लाइट डैकोरेशन भी कर सकते हैं।

  Living Room Decoration Image - लिविंग रूम डेकोरेशन इमेज 

PunjabKesari, लिविंग रूम इमेज ,लिविंग रूम की सजावट, living room images, living room decoration

लिवंग रूम में  गलत कालीन


कालीन हमेशा लिविंग रूम के आकार और दीवारों के कलर से मैचिंग ही चुनें। आप चाहें तो डार्क कलर के कालीन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके अलावा लिविंग रूम को अट्रैक्टिव दिखाने के लिए आप थ्री-डी कालीन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

 Beautiful Living Room Decoration Image -  ब्यूटीफुल  लिविंग रूम डेकोरेशन इमेज 

PunjabKesari, लिविंग रूम इमेज ,लिविंग रूम की सजावट, living room images, living room decoration

 लिवंग रूम में फर्नीचर की पोजीशन


लिविंग रूम में सोफे, टीवी या कोई फर्नीचर रखते समय उसकी पोजीशन का खास ख्याल रखें। इस बात पर भी ध्यान दें कि सबकुछ एक साथ न हों। लिविंग रूम को इस तरह सेट करें कि स्पेस बच जाए।

Lovely Living Room Design Ideas - लवली  लिविंग रूम डिज़ाइन आईडिया 

PunjabKesari, लिविंग रूम इमेज ,लिविंग रूम की सजावट, living room images, living room decoration

लिवंग रूम में दीवार और सोफा


कुछ लोग फर्नीचर को खराब होने से बचाने के लिए उसे दीवारों से थोड़ी दूरी पर लगा देते हैं, जोकि देखने में खराब लगता है। इसलिए फर्नीचर हमेशा दीवार के साथ जोड़कर लगाएं।

 Best Living Room Decorating  Designs - बेस्ट लिविंग रूम डेकोरटिंग डिज़ाइन 

PunjabKesari, लिविंग रूम इमेज ,लिविंग रूम की सजावट, living room images, living room decoration

लिवंग रूम में  दीवारों का रंग


लिवंग रूम की दीवारों पर डार्क की बजाए लाइट कलर करवाएं। डार्क कलर से कमरा छोटा और खराब लगता है। इसके अलावा कमरे के कलर भी लिविंग रूम से मिलते-जुलते करवाएं।

Beautiful Wall Decor for Living Room - ब्यूटीफुल वाल डेकॉर फॉर लिविंग रूम 

PunjabKesari, लिविंग रूम इमेज ,लिविंग रूम की सजावट, living room images, living room decoration

 लिवंग रूम में करे कम एक्सेसरीज का इस्तेमाल


अक्सर लोग लिविंग रूम की सजावट करने के लिए इतनी एक्सेसरीज सजा देते हैं, जिससे वह म्यूजियम लगने लगता है। इसलिए सिर्फ लिविंग रूम ही नहीं बल्कि कमरों में भी ज्यादा एक्सेसरीज का इस्तेमाल न करें। आप लिविंग रूम को खूबसूरत बनाने के लिए आप फ्लावर पॉट और पेंटिग लगा सकते हैं।

Large Wall Decor ideas for Living Room - लार्ज वाल देकर आईडिया फॉर लिविंग रूम 

PunjabKesari, लिविंग रूम इमेज ,लिविंग रूम की सजावट, living room images, living room decoration

लिवंग रूम के पर्दे


लिवंग रूम की सजावट के अनुसार ही खिड़कियों पर पर्दे लगाएं। इसके अलावा ऐसे पर्दे न लगाएं जो जमीन को छू रहे हों। लिविंग रूम की खिड़कियों के लिए हमेशा ऊंचे पर्दों का इस्तेमाल करें। इससे आपका लिविंग रूम अच्छा लगेगा।

 Best Curtain Designs images for Living Room - बेस्ट कर्टेन डिज़ाइन इमेज फॉर लिविंग रूम 

PunjabKesari, लिविंग रूम इमेज ,लिविंग रूम की सजावट, living room images, living room decoration

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News